Himanta Biswa Sarma jibe after Congress leader says some party members hate Lord Ram - India Hindi News पार्टी के कुछ लोग भगवान राम से नफरत करते हैं; कांग्रेस नेता के बयान पर हिमंत सरमा ने भी कसा तंज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Himanta Biswa Sarma jibe after Congress leader says some party members hate Lord Ram - India Hindi News

पार्टी के कुछ लोग भगवान राम से नफरत करते हैं; कांग्रेस नेता के बयान पर हिमंत सरमा ने भी कसा तंज

कृष्णम की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने कहा कि यह उनकी निजी राय है। दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने बताया कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जो कुछ भी कहा है वह उनकी निजी राय है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 Nov 2023 08:17 PM
share Share
Follow Us on
पार्टी के कुछ लोग भगवान राम से नफरत करते हैं; कांग्रेस नेता के बयान पर हिमंत सरमा ने भी कसा तंज

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान दिया जिससे नया बखेड़ा शुरू हो गया। उन्होंने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता भगवान राम से नफरत करते हैं। 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "जो कोई भगवान राम से नफरत करता है वह हिंदू नहीं हो सकता। पूरी दुनिया राम मंदिर के निर्माण को रोकने के प्रयासों के बारे में जानती है। कौन राम से नफरत करता है और कौन उनके प्रति समर्पित है, मुझे नहीं लगता कि यह कोई रहस्य है। कांग्रेस सदस्य होने का मतलब यह नहीं है कि सच ही ना बताया जाए। मैंने महसूस किया है कि कांग्रेस के कुछ नेता ऐसे हैं जो राम और राम मंदिर दोनों से नफरत करते हैं।''

कृष्णम की टिप्पणी का वीडियो साझा करते हुए, असम के मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "वरिष्ठ कांग्रेस नेता और परिवार के वफादार, आचार्य प्रमोद जी मेरी बात की पुष्टि करते हैं कि- एक विशेष वोट बैंक के डर से, कांग्रेस को प्रभु श्री राम से "एलर्जी" है।" 

उन्होंने लिखा, “इसका प्रमाण यह है कि चुनाव से पहले, आप उनके नेताओं और तथाकथित हनुमान भक्तों को श्री राम जन्मभूमि को छोड़कर हर मंदिर में जाते हुए देखेंगे। मेरा उनको चैलेंज है - वे राम लला विराजमान के दर्शन कब करेंगे? मेरी सहानुभूति आचार्य जी के साथ है, प्रभु श्री राम के पक्ष में बोलने पर कांग्रेसी उन्हें गाली देंगे।”

कृष्णम की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने कहा कि यह उनकी निजी राय है। दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने एएनआई को बताया, "आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जो कुछ भी कहा है वह उनकी निजी राय है...कांग्रेस सभी धर्मों का सम्मान करती है और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं।" 

लवली ने कहा, "चाहे वह केदारनाथ हो, दरबार साहिब हो, अजमेर शरीफ हो या जैनियों द्वारा पूजित कोई धार्मिक स्थान, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। जब मैं दिल्ली कांग्रेस प्रमुख बना तो मैंने कालकाजी मंदिर से शुरुआत की। मैं हनुमान मंदिर, निजामुद्दीन दरगाह और रकाबगंज गुरुद्वारा गया।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।