Former Jammu and Kashmir Governor Satya Pal Malik questioned by CBI for five hours - India Hindi News जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से CBI ने की पांच घंटे तक पूछताछ, जानिए क्या है मामला, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Former Jammu and Kashmir Governor Satya Pal Malik questioned by CBI for five hours - India Hindi News

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से CBI ने की पांच घंटे तक पूछताछ, जानिए क्या है मामला

अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने केंद्र शासित प्रदेश में कथित बीमा घोटाले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 April 2023 08:55 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से CBI ने की पांच घंटे तक पूछताछ, जानिए क्या है मामला

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से आज पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। यह पूछताछ उनके इस दावे के संबंध में कि गई है कि उन्हें जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए रिश्वत के रूप में 300 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी। पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी ने सत्यपाल मलिक से कई सवाल-जवाब किए।

अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने केंद्र शासित प्रदेश में कथित बीमा घोटाले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम राष्ट्रीय राजधानी के आर के पुरम इलाके में मलिक के सोम विहार स्थित आवास पर उनके दावों पर स्पष्टीकरण लेने के लिए सुबह करीब 11.45 बजे पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि यह कवायद करीब पांच घंटे तक चली जिस दौरान पिछले साल सीबीआई के पास दर्ज कराए गए उनके बयानों में किए गए दावों के बारे में उनसे कई सवाल किए गए। सात महीने में यह दूसरी बार है जब विभिन्न राज्यों के राज्यपाल के रूप में काम कर चुके मलिक से सीबीआई ने पूछताछ की है।

अधिकारियों ने, हालांकि, स्पष्ट किया कि मलिक अब तक मामले में आरोपी या संदिग्ध नहीं है। सीबीआई ने मलिक द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिए एक समूह चिकित्सा बीमा योजना के ठेके देने और जम्मू-कश्मीर में किरू पनबिजली परियोजना से संबंधित 2,200 करोड़ रुपये के कार्य के लिए लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की। मलिक ने दावा किया था कि 23 अगस्त, 2018 और 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए उन्हें 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।