खेल----द क्रिएटर्स , आरबीएन ग्लोबल और पैरामाउंट की जीत
Lucknow News - लखनऊ में खेले गए मैच में द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने एसएमआर क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से हराया। एसएमआर क्लब ने 136 रन बनाए, जबकि द क्रिएटर्स ने चार विकेट खोकर 139 रन बनाकर जीत हासिल की। अन्य मैचों में...

लखनऊ, संवाददाता। सार वन मैदान पर खेले गए मैच में द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने एसएमआर क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएमआर क्लब ने सभी विकेट खोकर 136 रनों का योग बोर्ड पर टांगा। जवाब में द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने चार विकेट खोकर 139 रन बना लिए और जीत दर्ज की। अन्य मुकाबलों में आरबीएन ग्लोबल क्रिकेट क्लब ने आशा स्पोर्ट्स फाउंडेशन को छह विकेट से, पैरामाउंट क्रिकेट क्लब ने ग्लोबल स्टार्स क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से, गुरुकुल क्रिकेट अकादमी ने नेशनल यंगस्टर्स क्रिकेट क्लब को 115 रनों से, अभिजीत सिन्हा जिमखाना क्लब ने प्लेफिट क्लब को चार विकेट से, हिंदुस्तान फायर क्रिकेट क्लब ने एसआरके क्रिकेट क्लब को 96 रनों से हरा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।