व्हाट्सएप पर अपमानजनक पोस्ट और युवक ने दे दी जान, सुसाइड नोट में कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
उस नोट के के मुताबिक, सोमैया को डर था कि अधिकारी उसे राउडी शीटर करार देना चाहते हैं । सुसाइड नोट में उसने भाजपा नेताओं से अपने परिवार की आर्थिक मदद करने का आह्वान किया है।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 35 वर्षीय एक युवक ने उत्पीड़न और साजिश से तंग आकर अपने ही दफ्तर में खुदकुशी कर ली। उसने अपने सुसाइड नोट में इसके लिए कांग्रेस के स्थानीय नेताओं पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को बेंगलुरु के नागवारा इलाके में विनय सोमैया ने आत्महत्या कर ली। सोमैया की पहचान भाजपा के एक पदाधिकारी के रूप में की गई है। सुसाइड नोट में उसने आरोप लगाया है कि एक स्थानीय कांग्रेस नेता द्वारा रची गई राजनीतिक साजिश और उससे प्रेरित एफआईआर की वजह से वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहा है।
कर्नाटक के कोडागु जिले के सोमवारपेट के मूल निवासी विनय सोमैया ने सुसाइड नोट में कांग्रेस पदाधिकारी तेनीरा महेना, विधायक एएस पोन्नाना और अन्य पर उत्पीड़न और झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक, सोमैया "कोडागिना समसयेगलु" नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन था, जहां कांग्रेस विधायक और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कानूनी सलाहकार एएस पोन्नाना के खिलाफ एक विवादास्पद पोस्ट शेयर की गई थी। पोस्ट में पोन्नाना की पारंपरिक कोडवा पोशाक में शौचालय के साथ एक एडिटेड इमेज थी। उस पर कुछ अपमानजनक टेक्स्ट लिखे थे।
विनय सोमैया आरोपी नंबर-3
जब यह अपमानजनक पोस्ट वायरल हुआ तो ये तस्वीर पोस्ट करने वाले व्यक्ति और व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने FIR दर्ज करा दी, जिसमें विनय सोमैया को भी आरोपी नंबर 3 बनाया गया था। इस मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। सोमैया के नोट के मुताबिक, बाद में इस मामले पर अदालत ने स्टे लगा दिया। बावजूद इसके पुलिस और राजनेता लगातार उसका उत्पीड़न करते रहे।
दो महीने से परेशान था सोमैया
सोमैया ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, “पिछले दो महीनों से मैं अपने माइंड पर कंट्रोल नहीं रख पा रहा हूं। एक व्यक्ति ने 'कोडागु समस्याएँ और सुझाव' व्हाट्सएप ग्रुप में एक व्हाट्सएप संदेश पोस्ट किया था। मुझे, जिसे 5 दिन पहले ही एडमिन बनाया गया था, इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया। मेरे खिलाफ राजनीति से प्रेरित एफआईआर दर्ज की गई और मुझे समाज में बदमाश करार दिया गया। तेनीरा महेना, जिसने राजनीतिक द्वेष के कारण मेरे जीवन के साथ खिलवाड़ किया, मेरी मौत के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार है।”
उस नोट के के मुताबिक, सोमैया को डर था कि अधिकारी उसे "राउडी-शीटर" करार देना चाहते हैं । सुसाइड नोट में उसने भाजपा नेताओं से अपने परिवार की आर्थिक मदद करने का आह्वान किया है और पुलिस अधिकारियों से राजनीति से प्रेरित इस एफआईआर को रद्द करने का भी आग्रह किया और कहा कि उसकी मौत को एक सबक के रूप में लिया जाना चाहिए। विनय ने सुसाइड नोट में माफी मांगते हुए पत्र का अंत किया है और कर्नाटक भाजपा इकाई से मदद का अनुरोध किया है। उसमे लिखा है कि उसकी माँ, पत्नी और बेटी की सामाजिक और आर्थिक रूप से मदद की जाए। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मामले की डीसीपी स्तर की जाँच का वादा किया है। मामले में आगे की जाँच चल रही है।