Massive Crowds Gather for Ma Kalratri Worship During Vasant Navratri in Araria अररिया : मां चंडी मन्दिर में हुई विशेष पूजा-अर्चना, उमड़ी महिला श्रद्धालु।, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMassive Crowds Gather for Ma Kalratri Worship During Vasant Navratri in Araria

अररिया : मां चंडी मन्दिर में हुई विशेष पूजा-अर्चना, उमड़ी महिला श्रद्धालु।

अररिया जिले में शुक्रवार को वासंतिक नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की गई। बेलबाड़ी गांव के मां चंडी मन्दिर में विशेष पूजा आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महाष्टमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 4 April 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
अररिया : मां चंडी मन्दिर में हुई विशेष पूजा-अर्चना, उमड़ी महिला श्रद्धालु।

अररिया, वरीय संवाददाता। शुक्रवार को वासंतिक नवरात्र के सातवें दिन जिले के विभिन्न् मंदिरों व पूजा पंडालों में मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की गयी। आज शनिवार को अष्टमी पूजा होगी। सातवीं पूजा के मौके पर शुक्रवार को सिकटी प्रखंड के बेलबाड़ी गांव स्थित मां चंडी मन्दिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इसमें बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल हुई। शुक्रवार को कालरात्रि पूजा को लेकर बेलबाड़ीगांव में कुमोद झा के दरवाजे पर स्थित पेड़ से जुड़वां बेल को विधिवत पूजन कर तोड़ा गया और डोली में मां चंडी मन्दिर लाया गया। मन्दिर के प्रधान पुजारी बलराम ठाकुर और प्रधान पुरोहित पंडित रमेश मिश्र ने बताया कि वर्ष 1987 से हर वर्ष बसंतकालीन दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है। वर्तमान में दस दिनो तक के इस पूजा अर्चना में मन्दिर के स्थाई सदस्य और समस्त ग्रामीण की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। पंडित रमेश मिश्र ने बताया कि महाष्टमी निशा पूजा में भाग लेने बंगाल से, नेपाल से और अन्य जिलों से श्रद्धालु यहां आते हैं। खास बात ये कि इनकी मुरादें भी पूरी होती हैं। महाष्टमी की पूजा यानि निशा पूजा रात्रि होगी। मंदिर के सदस्यों ने बताया कि आज के दिन का विशेष महत्व है। आज रात्रि को पूजा में कई जिले यहां तक कि बंगाल और नेपाल से भी श्रद्धालु आते हैं। पूजा कमिटी के सदस्यों ने बताया कि इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक राजीव सिंह के द्वारा रात्रि में जागरण कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।