डीएवी में हवन के साथ नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत हुई
गिद्दी डीएवी में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हवन के साथ हुई। छात्रों का तिलक कर स्वागत किया गया। प्राचार्य मनप्रिय चटर्जी ने कहा कि डीएवी परंपरा और प्रगति को महत्व देता है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा...

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी डीएवी में शक्रवार को हवन के साथ नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हुई। शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में छात्रों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद प्राचार्य मनप्रिय चटर्जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा डीएवी एक ऐसा संस्थान है जो परंपरा और प्रगति दोनों को महत्व देता है। यह स्कूल अपने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही हमारी सांस्कृतिक विरासत से भी जोड़ता है। इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ट शिक्षिका वंदना चटर्जी, राखी सिंह, शोभा दुबे, अनुराधा निषाद, मेघा राय, मेहनाज खान, नेहा मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।