Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNational Conference Passes Resolution to Honor Mandate in Jammu and Kashmir

जम्मू - कश्मीर में जनादेश का सम्मान करने का प्रस्ताव

श्रीनगर में नेशनल कांफ्रेंस व उसके गठबंधन सहयोगियों की बैठक हुई, जिसमें जम्मू-कश्मीर में जनादेश का सम्मान करने का प्रस्ताव पास किया गया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उप...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 April 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू - कश्मीर में जनादेश का सम्मान करने का प्रस्ताव

श्रीनगर, एजेंसी नेशनल कांफ्रेंस व गठबंधन सहयोगियों के विधायक दल की बैठक में जम्मू - कश्मीर में जनादेश का सम्मान करने का प्रस्ताव पास किया गया।

उप मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी के गुपकर स्थित आवास पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नेशनल कांफ्रेंस के साथ ही उसके गठबंधन सहयोगी दलों के विधायकों ने भी भाग लिया। बैठक को प्रदेश सरकार व उप राज्यपाल के बीच बढ़ रहे टकराव के अप्रत्यक्ष संदर्भ के रूप में देखा जा रहा है।

बैठक में नेशनल कांफ्रेंस की ओर से कहा गया कि वह प्यार व सम्मान से सरकार चलाना चाहती है। ऐसे में उसकी खामोशी को उसकी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए। पार्टी ने केंद्र सरकार से उन्हें मजबूर न करने को कहा।

बैठक का आयोजन उप राज्यपाल द्वारा हाल ही में 48 पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण व तैनाती के आदेश के ठीक बाद किया गया। वहीं गृहमंत्री अमित शाह के प्रदेश में आगामी तीन दिवसीय दौरे से ठीक पहले हुई इस बैठक को अहम माना जा रहा है।

नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला व मुख्य प्रस्तावक निजामुद्दीन भट भी बैठक में मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें