Dharm Dhwaja Dhari Parishad Meeting Discusses Future Plans and Appoints New Officials धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित करना परिषद का उद्देश्य, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsDharm Dhwaja Dhari Parishad Meeting Discusses Future Plans and Appoints New Officials

धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित करना परिषद का उद्देश्य

Balrampur News - उतरौला, संवाददाता। धर्म ध्वजा धारी परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक चमरुपुर में संपन्न

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरFri, 4 April 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित करना परिषद का उद्देश्य

उतरौला, संवाददाता। धर्म ध्वजा धारी परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक चमरुपुर में संपन्न हुई, जिसमें संगठन की भावी योजनाओं एवं कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 एवं चैत्र नवरात्रि की सभी को शुभकामनाएं दी गईं।

बैठक में सर्वसम्मति से शैलेष गुप्ता एवं हरीश श्रीवास्तव को जिला उपाध्यक्ष एवं नानमून कश्यप को तहसील उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। परिषद पदाधिकारियों ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन को और मजबूत करने पर बल दिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला संरक्षक राम प्रकाश ज्वेलर्स ने कहा कि धर्म ध्वजा धारी परिषद का उद्देश्य समाज में धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित करना है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को जागरूक करने और समाज में समरसता बनाए रखने के लिए परिषद निरंतर कार्य कर रहा है। जिला प्रभारी लालता प्रसाद ने परिषद की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन जल्द ही अनेक धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। बैठक में परिषद के आगामी कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से संचालित करने की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती और समाज में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने का संकल्प लिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विशाल गुप्ता, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह, उपाध्यक्ष आदेश वर्मा, राम निवास वर्मा, मुकेश चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग बैठक में उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।