चारधाम यात्रा के लिए व्यवस्थाओं को रखें दुरुस्त :नूपुर
चारधाम यात्रा के मद्देनजर, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने श्रीनगर नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने यात्रा से पहले पानी, शौचालय, और स्ट्रीट लाइट जैसी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित...

आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र में व्यवस्थाओं को चुस्त -दुरुस्त रखने के लिये एसडीएम /नगर आयुक्त श्रीनगर नूपुर वर्मा ने शुक्रवार को तहसील सभागार में नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली। एसडीएम नूपुर वर्मा ने चारधाम यात्रा शुरु होने से पूर्व श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र में पानी, शौचालय, स्ट्रीट लाइटें और अन्य व्यवस्थाओं को सुचारु रखने के निर्देश दिये।कहा कि यात्रा में आये श्रद्धालुओं को दी जाने वाली व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण किया जाय जिससे यात्रा में पहुंचने वाला हर एक यात्री अच्छा संदेश लेकर जाय। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने नगर निगम क्षेत्र में आमजन को सुविधा मिले इसके लिये महत्वपूर्ण विकास कार्य किये गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।