पूर्व IAS ऑफिसर, आंतरिक मामलों के एक्सपर्ट; नीति आयोग के नए CEO बीवीआर सुब्रमण्यम को जानें
कार्मिक मंत्रालय के जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सुब्रमण्यम की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से 2 साल के लिए की गई है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पूर्व अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम को नीति आयोग का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। वह परमेश्वरन अय्यर की जगह लेंगे, जिन्हें विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया गया है। अगर सुब्रमण्यम के बारे में बात करें तो वह छत्तीसगढ़ कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं। 30 सितंबर को रिटायर्ड होने के बाद 2 साल के करार पर वह भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (MD) के तौर पर नियुक्त थे।
कार्मिक मंत्रालय के सोमवार को जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सुब्रमण्यम की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से 2 साल के लिए की गई है। इससे पहले सुब्रमण्यम जम्मू और कश्मीर के मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल चुके हैं। माना जाता है कि सुब्रमण्यम उन चंद अधिकारियों में शामिल थे, जिन्हें जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने और राज्य को 2 केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के केंद्र के फैसले की पहले से जानकारी थी।
आंतरिक सुरक्षा मामलों के हैं विशेषज्ञ
बीवीआर सुब्रमण्यम 56 साल के हैं। वह आंतरिक सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं। पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार के टूटने के बाद जून 2018 में जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू हुआ, जिसके बाद उन्हें वहां भेज दिया गया। मालूम हो कि वह छत्तीसगढ़ में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) के पद पर रह चुके हैं। कहा जाता है कि सुब्रमण्यम लगातार अपने काम का लोहा मनवाते रहे और आगे बढ़ते गए।
पूर्व PM मनमोहन सिंह के रहे निजी सचिव
सुब्रमण्यम ने 2004 से 2008 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निजी सचिव के रूप में कार्य किया। इसके बाद विश्व बैंक के लिए कुछ समय काम करने के बाद वह 2012 में दोबारा प्रधानमंत्री कार्यालय लौटे। वह अपने कैडर राज्य में वापस जाने से पहले लगभग एक साल तक नरेंद्र मोदी PMO में रहे, जब तक कि उन्हें जम्मू-कश्मीर में नौकरशाही का नेतृत्व करने के लिए नहीं बुलाया गया।
विश्व बैंक मुख्यालय में हुई अय्यर की नियुक्ति
नीति आयोग के सीईओ के तौर पर काम कर रहे अय्यर को विश्व बैंक मुख्यालय में तीन साल के लिए कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है। विश्व बैंक का मुख्यालय वाशिंगटन डीसी, अमेरिका में है। आदेश में कहा गया कि अय्यर 1988 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर का स्थान लेंगे, जिन्हें उनके कैडर राज्य हरियाणा में वापस भेज दिया गया है। अय्यर 24 जून, 2022 को 2 साल के लिए नीति आयोग के सीईओ नियुक्त किए गए थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।