Farmers protest ban on 10 years old vehicles demands exemption in Agricultural vehicles - India Hindi News राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 10 साल पुराने वाहनों पर बैन, विरोध में उतरे किसान, बोले- कृषि वाहनों को मिले छूट, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Farmers protest ban on 10 years old vehicles demands exemption in Agricultural vehicles - India Hindi News

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 10 साल पुराने वाहनों पर बैन, विरोध में उतरे किसान, बोले- कृषि वाहनों को मिले छूट

करनाल जिले के सैकड़ों किसानों ने एक अप्रैल से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ट्रैक्टर सहित 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर प्रस्तावित प्रतिबंध के खिलाफ शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय...

Amit Kumar संवाददाता, नई दिल्लीSat, 26 Feb 2022 07:23 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 10 साल पुराने वाहनों पर बैन, विरोध में उतरे किसान, बोले- कृषि वाहनों को मिले छूट

करनाल जिले के सैकड़ों किसानों ने एक अप्रैल से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ट्रैक्टर सहित 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर प्रस्तावित प्रतिबंध के खिलाफ शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को संबोधित करते हुए करनाल के एसडीएम गौरव कुमार को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कृषि वाहनों को इस नियम से बाहर करने की मांग की गई है।

एक स्थानीय किसान नेता सुरेंद्र सिंह धूमन ने कहा कि 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध से राज्य के लोगों में बेचैनी है। उन्होंने कहा कि राज्य में अधिकतर किसान नया ट्रैक्टर भी नहीं खरीद पा रहे हैं और उनमें से कई तो 30 साल पुराने भी हैं। उन्होंने धमकी दी कि वे प्रतिबंध की अवहेलना करेंगे और अधिकारियों को सफल नहीं होने देंगे।

उन्होंने धमकी दी कि अगर ट्रैक्टर सहित कृषि वाहनों को बाहर करने की उनकी मांग को जल्द स्वीकार नहीं किया गया तो वे अपना आंदोलन तेज करेंगे।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।