अंबा में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ से पूर्व निकली भव्य कलश यात्रा
अंबा में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ से पूर्व निकली भव्य कलश यात्राअंबा में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ से पूर्व निकली भव्य कलश यात्राअंबा में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ से पूर्व निकली भव्य कलश यात्राअंबा में...

अंबा में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ से पूर्व निकली भव्य कलश यात्रा फोटो: रहुई कलश: रहुई के अंबा में कलश यात्रा में शामिल महिलाएं। रहुई, एक संवाददाता। प्रखंड के अंबा गांव में महादेव स्थान से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के उपलक्ष्य में 601 महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। यात्रा देकपुरा, मिल्कीपर होते हुए मोरातालाब के सूर्य मंदिर तक गई। जहां काशी से आए पंडितों ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद कलश यात्रा पतासंग, सामाबाद होते हुए पूरे गांव का भ्रमण कर महादेव मंदिर पहुंची। समाजसेवी जीवेश कुमार और सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि चार से 12 अप्रैल तक अंबा गांव में रासलीला और श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा। काशी से आए स्वामी ह्रयग्रीवाचार्य महाराज ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए इस प्रकार के आयोजनों को आवश्यक बताया। मौके पर ललन सिंह, संतोष सिंह, प्रभा सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।