Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSukhdevi Memorial Inter College Hosts Merit Exam 2025 for 500 Students

सुखदेवी कालेज में मेधावी परीक्षा में पांच सौ छात्रों ने हिस्सा लिया

Pilibhit News - सुखदेवी मेमोरियल इंटर कालेज आजमपुर में 500 छात्रों ने मेधावी परीक्षा 2025 में भाग लिया। प्रबंधक अजय कुमार ने छात्रों को पुरस्कृत किया। टॉप टेन में प्रथम पुरस्कार 5000 रुपये, द्वितीय 3000 रुपये और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 4 April 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
सुखदेवी कालेज में मेधावी परीक्षा में पांच सौ छात्रों ने हिस्सा लिया

सुखदेवी मेमोरियल इंटर कालेज आजमपुर बरखेड़ा में पचास परिषदीय स्कूलों के छात्रों ने मेधावी परीक्षा 2025 में हिस्सा लिया। परीक्षा में शामिल हुए पांच सौ छात्रों को कॉलेज के प्रबंधक अजय कुमार ने पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई किया। प्रबंधक ने बताया, पिछली साल भी कालेज में मेधावी परीक्षा का आयोजन व्यक्तिगत स्तर किया गया। इसका उद्देश्य मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित व मदद करना है। मेधावी परीक्षा में टॉप टेन छात्रों में प्रथम पुरस्कार पांच हजार, द्वितीय तीन हजार व तृतीय दो हजार रुपये दिये जायेंगे जाएगी। चतुर्थ से दस नम्बर तक के छात्रों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक हजार रुपये दिये जाएंगे। 9 अप्रैल को इसका रिजल्ट घोषित किया जायेगा। पांचवीं क्लास उत्तीर्ण 225 व आठवीं क्लास उत्तीर्ण 250 छात्रों ने हिस्सा लिया। आयोजन में प्रधानाचार्य जगतपाल, सचिन कुमार के अलावा अभिभावक भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें