Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsPolice Arrests Man with 35 Pouches of Illegal Liquor in Santnagar

शराब के पाउच के साथ धराया, भेजा जेल

Mirzapur News - संतनगर थाने की पुलिस ने बनकी मोड़ से जगदीश को 35 पाउच देशी शराब के साथ पकड़ा। उप निरीक्षक शिव प्रकाश यादव ने गश्त के दौरान उसे देखा, जब वह पुलिस को देखकर छिपने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 4 April 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
शराब के पाउच के साथ धराया, भेजा जेल

पटेहरा। संतनगर थाने की पुलिस ने क्षेत्र के बनकी मोड़ से एक अभियुक्त को शराब की पाउच के साथ पकड़ा, कानून कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। उप निरीक्षक शिव प्रकाश यादव अपने हमराही के साथ गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे गश्त पर निकले थे। इसी बीच एक व्यक्ति बनकी मोड़ पर बड़े थैला में देशी शराब की 35 पाउच लेकर कहीं जाने की फिराक में था। पुलिस को सामने देख छिपने लगा। पुलिस कर्मियों ने जब चेक किया तो थैला में देशी शराब का पाउच मिला। पुलिस ने आरोपित जगदीश पुत्र जैतू कोल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष संतनगर जितेंद्र सरोज ने बताया कि रामपुर रेक्शा के अभियुक्त जगदीश पुत्र जैतू कोल को देशी शराब के 35 पाउच के साथ पकड़ कर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें