शेरपुर में हुए विकास कार्यों में गड़बड़ी के आरोप, जांच के आदेश
Pilibhit News - ग्राम पंचायत शेरपुरकलां में बिना काम कराए लाखों रुपये का फर्जी भुगतान करने का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने उपायुक्त उद्योग को पत्र देकर जांच की मांग की है। बताया गया है कि नाली और इंटरलॉकिंग निर्माण के...

ग्राम पंचायत शेरपुरकलां में बिना काम कराए ही लाखों रुपये का फर्जी भुगतान कराने और अधूरा काम कराकर पूरा दिखाने का आरोप लगा है। मामले में जांच को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त उद्योग को पत्र दिया। इसपर परियोजना निदेशक को कार्रवाई के लिए कहा गया है। गांव के रहने वाले जावेद खान,जुनैद खान,हसमुद्दीन ने दिए गए पत्र में कहा ग्राम पंचायत में वर्ष 2024-25 अगस्त माह से अभी तक काफ़ी फर्जी भुगतान कर दिया गया है।नाली और इंटरलॉकिंग निर्माण का दर्शाते हुए फर्जी वाउचर से भुगतान किया गया है,जबकि मौजूदा समय में वहां पर खडंजा लगा है।जो वर्ष 2014-15 में लगाया गया था। ग्राम पंचायत में कुछ स्थानों पर आरसीसी स्लैब डलवाने के नाम पर छह लाख रुपये का भुगतान किया गया। जबकि कुछ ही स्थानों पर काम किया गया। साफ सफाई पर भी भारी धनराशि खर्च होना दिखाकर भुगतान किया गया। शिकायत पर उपायुक्त उद्योग ने जांच कराने का आश्वासन देते हुए परियोजना निदेशक को कार्रवाई के लिए कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।