delhi aqi today world cup schedule ind vs nz viral kohli pankaj tripathi supreme court top 5 news - India Hindi News दिल्ली में फिर दमघोंटू हुई हवा, बड़ी जीत पर क्या बोले रोहित शर्मा; सुबह की 5 बड़ी खबरें, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़delhi aqi today world cup schedule ind vs nz viral kohli pankaj tripathi supreme court top 5 news - India Hindi News

दिल्ली में फिर दमघोंटू हुई हवा, बड़ी जीत पर क्या बोले रोहित शर्मा; सुबह की 5 बड़ी खबरें

Top Headlines: जीत का पंजा खोलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि आधा काम हो गया है, लेकिन उनका ये भी कहना है कि अभी आगे के बारे में ज्यादा नहीं सोचना है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Oct 2023 08:25 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में फिर दमघोंटू हुई हवा, बड़ी जीत पर क्या बोले रोहित शर्मा; सुबह की 5 बड़ी खबरें

2024 में मुश्किल है 'एक देश एक चुनाव'? EVM की गिनती में उलझा ECI, मांगा समय
एक देश एक चुनाव को लेकर विधि आयोग की तैयारियों का दौर जारी है। खबर है कि इसी बीच भारत निर्वाचन आयोग यानी ECI ने नई व्यवस्था को लागू करने में एक साल के समय की मांग की है। आयोग ने पर्याप्त इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को बनाने जैसी कई वजहें गिनाई हैं। फिलहाल, विधि आयोग अपनी रिपोर्ट बनाने के अंतिम दौर में है। 2024 और 2029 में एक साथ चुनाव कराए जाने की स्थिति में मशीनों की संख्या को लेकर चुनाव आयोग पहले ही विधि आयोग को जानकारी दे चुका है। एक वोटिंग मशीन में तीन हिस्से होते हैं, जिनमें कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट शामिल है। 2024 के लिए 11.49 लाख अतिरिक्त कंट्रोल यूनिट, 15.97 लाख बैलेट यूनिट्स और 12.37 लाख वीवीपैट की जरूरत होगी। इसमें 5200 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। 

देश की 6% जनता मुकदमेबाजी में उलझी; SC नाराज, बोला- लोग रखते हैं न्याय की आस
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लंबित मामले निपटाने और सुनवाई टालने के तरीकों पर अंकुश लगाने के लिए सक्रिय कदम उठाने तत्काल जरूरत है। अदालत ने कहा कि भारत में लगभग छह प्रतिशत आबादी मुकदमेबाजी में उलझी है, ऐसे में अदालतों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। अदालत ने कई निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी स्तरों पर लंबित मामलों के निपटारे के लिए सक्रिय कदम उठाने की तत्काल आवश्यकता है। यही नहीं अदालत ने आगे कहा कि त्वरित न्याय चाहने वाले वादियों की आकांक्षाएं पूरा करने और सुनवाई टालने के तरीकों पर अंकुश लगाने को सभी हितधारकों को आत्मनिरीक्षण करने की भी जरूरत है। आदेश में जिला और तालुका स्तर की सभी अदालतों को समन की तामील कराने, लिखित बयान दाखिल करने, दलीलें पूरी करने, याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार या इनकार करने की रिकॉर्डिंग और मामलों के त्वरित निपटारे आदि के निर्देश दिए।

वर्ल्ड कप 2023 में जीत का 'पंजा' खोलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा बोले- आधा काम हो गया है, लेकिन...
वर्ल्ड कप 2023 में अब तक टीम इंडिया एक चैंपियन टीम की तरह खेली है। भारत ने पहले मैच में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, दूसरे मैच में अफगानिस्तान, तीसरे मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान, चौथे मैच में बांग्लादेश और अब पांचवें मैच में न्यूजीलैंड को हराया है। जीत का पंजा खोलने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि आधा काम हो गया है, लेकिन उनका ये भी कहना है कि अभी आगे के बारे में ज्यादा नहीं सोचना है। हमें संतुलित रहने की जरूरत है। अभी भी टीम इंडिया को चार मैच लीग फेज में खेलने हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, 'टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत हमने की है। काम आधा हो गया है। संतुलित रहना जरूरी है। बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहिए। वर्तमान में रहना जरूरी है।'

NCR से निकलने का आ गया टाइम? AQI बढ़ने से दिल्ली की हवा में घुला 'जहर'; लोगों को दिक्कतें शुरू
जैसी आशंका थी वैसा ही हुआ। बढ़ते प्रदूषण से आबोहवा फिर दमघोंटू हो गई है। दिल्ली-एनसीआर की हवा रविवार को 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गई। दिल्ली, फरीदाबाद, नोएडा/ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार हो गया। वहीं, गाजियाबाद और गुरुग्राम की हवा भी खराब श्रेणी में है। इससे हवा में घुटन बढ़ गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 313 रहा। इस स्तर की हवा बेहद खराब श्रेणी में मानी जाती है। इससे पहले शनिवार को यह 248 अंक पर था। यानी 24 घंटे के भीतर ही इसमें 65 अंकों की बढ़ोतरी हुई है।

ऋतिक की 'लक्ष्य' से डिलीट किए गए थे पंकज त्रिपाठी के सीन, पहले चेक पर था श्रीदेवी का साइन
बॉलीवुड के स्टार एक्टर पंकज त्रिपाठी ने बताया है कि उन्होंने साल 2004 में आई फिल्म 'लक्ष्य' में ऋतिक रोशन के साथ काम किया था, लेकिन उनके वाले सीन फाइनल कट में फिल्म से हटा दिए गए थे। पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे 'फुकरे-2' में VFX से बनाए गए शेर को पोस्टर में जगह दी गई थी लेकिन उन्हें हटा दिया गया था। एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने सफर को लेकर बहुत से राजों से पर्दा उठाया। पंकज त्रिपाठी ने अखबार के उस आर्टिकल के बारे में बात की जिसमें इस बात का जिक्र किया गया था कि वह ऋतिक रोशन की फिल्म 'लक्ष्य' का हिस्सा होने वाले हैं। पंकज त्रिपाठी ने बताया, 'मैं लक्ष्य में काम कर रहा हूं यह खबर अखबार में छपी थी, और मुझे बहुत बुरा लगा था, क्योंकि जो लोग अखबार में यह खबर पढ़ते और फिर मुझे फिल्म में नहीं देख पाते, उन्हें यह लगता कि मैं झूठ बोल रहा हूं। सिनेमा एक झूठ है, हम कहानियां बनाते हैं और उसे पर्दे पर दिखाते हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।