Amid tension India showed its strength 1200KM away from Maldives China enemy Japan also jointly exercises - India Hindi News तनातनी के बीच मालदीव से 1200KM की दूरी पर भारत ने दिखाई ताकत, चीन के दुश्मन ने भी दिया साथ, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Amid tension India showed its strength 1200KM away from Maldives China enemy Japan also jointly exercises - India Hindi News

तनातनी के बीच मालदीव से 1200KM की दूरी पर भारत ने दिखाई ताकत, चीन के दुश्मन ने भी दिया साथ

India-Maldives Relations: PM नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद मालदीव के 3 मंत्रियों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हालांकि, वहां की मुइज्जू सरकार ने उन मंत्रियों को हटा दिया लेकिन बवाल शांत नहीं हुआ

Pramod Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 13 Jan 2024 02:52 PM
share Share
Follow Us on
तनातनी के बीच मालदीव से 1200KM की दूरी पर भारत ने दिखाई ताकत, चीन के दुश्मन ने भी दिया साथ

भारत और जापान के तटरक्षकों ने शुक्रवार को चेन्नई के तट के निकट संयुक्त अभ्यास किया। इस अभ्यास के तहत संकट में फंसे जहाज के चालक दल को बचाने के लिए तुरंत कदम उठाया गया। बंगाल की खाड़ी में 'सहयोग काइजिन' कोड नाम से संयुक्त अभ्यास में उन्नत उपकरणों से लैस आईसीजीएस शौर्य और जेसीजीएस याशिमा ने एमटी मत्स्यदृष्टि और एमवी अन्वेषिका के चालक दल को बचाने के लिए कार्रवाई की।

संकट की सूचना मिलने के तुरंत बाद तेज गश्ती जहाज आईसीजीएस एनी बेसेंट और आईसीजीएस रानी अब्बक्का बचाव अभियान शुरू करने के लिए आगे बढ़े। जहाजों के पहुंचने से पहले, दो डोर्नियर विमानों ने समुद्र के ऊपर उड़ान भरी ताकि बचाव जहाजों को सटीक गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिल सके।

अभ्यास के तहत चालक दल को चिकित्सीय आपात स्थिति के लिए निकाले जाने के बाद तटरक्षक जहाजों ने आग की लपटों को बुझाने के लिए अपने अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल किया। संयुक्त अभ्यास की समीक्षा तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व) के कमांडर महानिरीक्षक डॉनी माइकल ने की। जेसीजीएस याशिमा के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन युइची मोटोयामा ने विशेषज्ञता साझा करके और सर्वोत्तम प्रथाओं पर चर्चा करके द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए आईजी के साथ बैठक की। 

यह पहल दोनों देशों के तटरक्षकों के बीच संयुक्त प्रशिक्षण, पेशेवर आदान-प्रदान और सांस्कृतिक संवाद के लिए 2006 में हस्ताक्षरित सहयोग ज्ञापन से जुड़ी है। चेन्नई और माले के बीच हवाई दूरी करीब 1200 किलोमीटर है।

बता दें कि इन दिनों भारत और मालदीव के बीच राजनयिक संबंध मधुर नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद मालदीव के तीन मंत्रियों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हालांकि, वहां की मुइज्जू सरकार ने उन मंत्रियों को हटा दिया लेकिन बवाल शांत नहीं हुआ। अब भारतीय पर्यटकों ने मालदीव बायकॉट का अभियान चला रखा है। दूसरी तरफ मालदीव के राष्ट्रपति ने चीन से पर्यटकों को भेजने की गुहार लगाई है। अपनी पहली बीजिंग यात्रा पर मुइज्जू ने चीनी राष्ट्रपति के साथ 20 अहम मुद्दों पर दस्तखत किए हैं। इनमें से अधिकांश समंदर से जुड़ी अर्थव्यवस्था आधारित समझौते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।