Hindi NewsBihar NewsBanka NewsGrand Ram Navami Procession Celebrated in Punjwara with Enthusiastic Participation

पंजवारा में रामनवमी पर रामभक्तों ने निकाली भव्य शोभायात्रा

पंजवारा में रामनवमी पर रामभक्तों और स्थानीय युवाओं ने भव्य शोभायात्रा निकाली। यह यात्रा बाबा गढ़ीनाथ महादेव मंदिर से शुरू होकर दुर्गा मंदिर तक गई। युवाओं ने भगवा झंडे लहराते हुए जय श्रीराम के नारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 7 April 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
पंजवारा में रामनवमी पर रामभक्तों ने निकाली भव्य शोभायात्रा

पंजवारा(बांका), निज प्रतिनिधि। रामनवमी के मौके पर पंजवारा में रामभक्तों और स्थानीय युवाओं द्वारा रविवार दोपहर बाद को भव्य शोभायात्रा निकाली गई।जिसमें पंजवारा बाजार सहित आसपास के कई गांवों के युवाओं ने भाग लिया।स्थानीय लोगों में आयोजन में शामिल होने को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिली।शोभा यात्रा की शुरुआत पंजवारा स्थित बाबा गढ़ीनाथ महादेव मंदिर परिसर से हुई।जो वैदाचक एवं पंजवारा संकट मोचन चौक से होते हुए पंजवारा हटिया स्थित दुर्गा मंदिर का भ्रमण करते हुए वापस गढ़ीनाथ मंदिर परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में शामिल युवाओं ने बड़े-बड़े भगवा झंडे के साथ जय श्रीराम के उद्घोष करते हुए माहौल को पूरी तरह से राममय कर दिया। शोभायात्रा के साथ पंजवारा एसएचओ मनीष कुमार पुलिस बलों के साथ चलते रहे।वहीं थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव के ग्रामीणों द्वारा भी अखाड़ा जुलूस निकाला गया।बता दें कि नवटोलिया गांव के ग्रामीणों द्वारा काफी पूर्व से प्रतिवर्ष अखाड़ा जुलूस निकाले जाने की परंपरा रही है।मौके पर पंजवारा मुखिया भोला पासवान, पंचायत समिति सदस्य अनिल पासवान,सामाजिक कार्यकर्ता रासमोहन ठाकुर,नरेंद्र चौबे,आशुतोष रघुवंशी,संजीव झा, आयुष पाठक,अंकित चौबे सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें