बाइकों की आमने-सामने की भिडंत में चार लोग घायल
Badaun News - दहगवां में दो बाइकों की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा दहगवां सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दूसरी घटना आसफपुर में...

दहगवां, संवाददाता। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने चारों को एंबुलेंस से दहगवां सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हादसा थाना जरीफनगर क्षेत्र के मालपुर ततैरा मार्ग पर रविवार दोपहर हुआ। यहां दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। गांव सलावतपुर के रहने वाले नन्हें पुत्र जमील, पुरवेंद्र पुत्र गोरीशंकर और कन्हैई पुत्र वीरेंद्र बाइक से दहगवां जा रहे थे। मालपुर ततैरा मार्ग पर गांव शेखपुरा के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई, जिसमें दूसरी बाइक पर सवार शाने अली पुत्र नौशे अली निवासी कुंवरपुर चांदन सहित चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से दहगवां सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
डंपर की टक्कर से बाइक सवार छह लोग घायल
आसफपुर, संवाददाता।
मंदिर जा रहे बाइक सवार छल लोगों को तेजरफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में सभी लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक सवारों को आसफपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है।
हादसा फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के आसफपुर स्थित पुल वाले महाराज मंदिर के पास हुआ। यहां एक बाइक सवार गांव संभल जिले के कुढफतेगढ़ के गांव जैजैरोई के रहने वाले महिपाल 40 वर्ष पुत्र भूप सिंह अपने रिस्तेदार यशोदा, भगवान शरण, अरुण, नेहा व राधा के साथ पुल वाले महाराज मंदिर पर दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। इसी दौरान डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसफपुर भेजा गया। वहां महिपाल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि बाइक घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
वाहन की टक्कर से बाइक सवार सगे चचेरे भाई घायल
सालारपुर। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एमएफ हाईवे पर पराग डेयरी फैक्ट्री के पास बाइक सवार दो सगे चचेरे भाई शिव कुमार 31 वर्ष पुत्र रामचंद्र और सुगंध 28 वर्ष निवासी बरातेगदार किसी काम से बदायूं से अपनी बाइक से गांव बरातेगदार से बिसौली की ओर जा रहे थे। रास्ते में पहले से एक क्षतिग्रस्त सब्जी रेहड़ी खड़ी थी। उसे बचाने के प्रयास में बिसौली की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें दोनों भाई गंभीर घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।