हरिनिया में एसएफसी गोदाम का शटर तोड़ चावल ले भागा हाथी
चाकुलिया के जमुआ पंचायत में रविवार को एक हाथी ने एसएफसी के गोदाम को तोड़कर उसमें घुसकर चावल खाने लगा। ग्रामीणों के शोर मचाने पर हाथी एक बोरी चावल लेकर जंगल की ओर भाग गया। यह हाथी पहले भी गोदाम पर हमले...

चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड के जमुआ पंचायत के हरिनिया में रविवार को दिनदहाड़े एक हाथी ने एसएफसी के गोदाम को तोड़ डाला और गोदाम में घुसकर चावल खाने लगा। आसपास के ग्रामीण वहां जुटे और शोर मचाने लगे। तब हाथी गोदाम से एक बोरी चावल को सूंड में उठाकर पास जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों के मुताबिक यह हाथी गोदाम से सटे जंगल में ही है। इसके कारण ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह हाथी जंगल से निकल कर एसएफसी गोदाम के पास पहुंचा। गोदाम के शटर को बुरी तरह से तोड़ डाला और गोदाम में प्रवेश कर गया। ग्रामीणों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद यहां हाथी एक बोरी चावल लेकर जंगल में भाग गया। ज्ञात हो कि यह गोदाम चाकुलिया के उद्यमी गणेश प्रसाद रुंगटा की है। इसे उन्होंने एसएफसी प्रबंधन को किराए पर दे रखा है। इस गोदाम में एसएफसी प्रबंधन द्वारा अनाज रखा जाता है। जानकारी हो कि अनाज खाने के लिए इस गोदाम पर जंगली हाथी कई बार हमला कर चुके हैं। गोदाम के शटर को कई बार तोड़ कर चावल को खाकर और छींट कर बर्बाद कर चुके हैं। इससे गोदाम मालिक और एसएफसी प्रबंधन को भारी नुकसान हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।