बैरिकेडिंग तोड़ बोलेरो में ठोकर मार फरार हो गया मवेशियों से भरा ट्रक
Kushinagar News - समउर बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के समउर बाजार

समउर बाजार, हिन्दुस्तान संवाद।
तमकुहीराज थाना क्षेत्र के समउर बाजार पुलिस चौकी के सामने बैरिकेडिंग को तोड़ मवेशियों भरा एक ट्रक बोलेरो में ठोकर मार बिहार में फरार हो गया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस कर्मियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। तुर्कपट्टी थाने की मधुरिया चौकी की पुलिस बिहार में पंचदेवरी 23 किमी तक ट्रक का पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका। बताया जाता है कि बिहार के भोरे में लोगों की ठोकर लगने के बाद लोगों ने उसे पकड़ कर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। चालक व खलासी का इलाज चल रहा है।
रविवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे मवेशियों से भरा एक ट्रक समउर-पटहेरिया मार्ग से समउर बाजार कस्बे में दाखिल हुआ। बताया जाता है कि ट्रक का पीछा तुर्कपट्टी थाने कि हाइवे स्थित मधुरिया चौकी पुलिस कर रही थी। ट्रक फाजिलनगर पुलिस चौकी व पटहेरवा थाने के सामने से गुजरता हुआ पटहेरिया चौराहे से समउर कि तरफ मोड़ कर भागने लगा। पीछा कर रही पुलिस ने इसकी सूचना तमकुहीराज थाने की समउर पुलिस को देते हुए ट्रक को रोकने में सहयोग मांगा। सूचना पर सक्रिय हुई कस्बे कि पुलिस ने ट्रक को रोकने के लिये पुलिस चौकी के सामने बैरिकेटिंग कर अलर्ट हो रही थी कि इसी बीच कस्बे से बिहार कि तरफ सवारियों से भरी एक बोलेरो का चालक बैरिकेटिंग देख अभी रुका ही था कि पुलिस चौकी के सामने पुलिस को देख ट्रक चालक ने गाड़ी की स्पीड बढाते हुये बोलेरो में ठोकर मारते हुए पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ बिहार में घुस गया। ट्रक को रोकने की फिराक में खड़े पुलिस कर्मियों ने कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि बोलेरो सवार लोगों की जान बाल बाल बची। वहीं बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गया। तुर्कपट्टी पुलिस व तमकुहीराज पुलिस ने बार्डर से दस किलोमीटर अंदर पंचदेवरी (बिहार) तक ट्रक का पीछा किया, लेकिन ट्रक चालक फरार हो गया। बताया जाता कि बिहार के भोरे में भागने के दौरान किसी को ट्रक ने ठोकर मार दिया। लोगों ने दौड़कर ट्रक को पकड़ लिया तथा चालक व खलासी की जमकर धुनाई कर दी। दोनों का इलाज गोपालगंज में चल रहा है।
इस संबंध में चौकी इंचार्ज मधुरिया ब्रह्म कुमार उपाध्याय ने बताया कि ट्रक का पीछा करते पुलिस समउर होकर बिहार तक गयी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। चौकी इंचार्ज समउर बाजार विकास मौर्या ने बताया कि बहुत कम समय में सूचना मिली है, फिर भी उसे पकड़ने का बहुत प्रयास किया गया है, लेकिन ट्रक पकड़ में नहीं आया है। उसे पकड़ने के लिए बिहार तक पीछा किया गया है।
--------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।