Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Crop Fires 200 Bighas of Wheat Destroyed Farmers Face Crisis

गोरखपुर में आग से 200 बीघा फसल जली

Gorakhpur News - गोरखपुर में रविवार को तेज धूप में 200 बीघा फसल और 50 बीघा डंठल जल गए। आग लगने के कारण किसानों में चिंता है, क्योंकि पशुपालन में भूसा की कमी होगी। आग की घटनाएँ मशीनों से निकली चिंगारी और शार्ट सर्किट...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 7 April 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर में आग से 200 बीघा फसल जली

गोरखपुर। तेज धूप में रविवार को अलग अलग क्षेत्रों में 200 बीघा फसल और करीब 50 बीघा ठंडल जल गई। गनीमत रहा कि हवा मंद थी। हवा तेज होती होती और अधिक तबाही हो जाती। फसल के साथ ठंडल जलने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे आ गई है, क्योंकि पशुपालन करने वाले लोगों को भूसा की किल्लत झेलनी पड़ेगी। कहीं बिजली और भूसा बनाने वाली मशीन की चिंगारी से आग लगी तो कहीं कारण ही नहीं पता चला। ब्रह्मपुर संवाद के अनुसार झंगहा थानाक्षेत्र के जद्दुपुर के मौजा तरवा मे रविवार सुबह सुदर्शन यादव के खेत मे भूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी से लगी आग से खेत मे खड़ी फसल व डंठल मिलाकर लगभग 15 एकड़ से अधिक जलकर राख हो गई।

चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। वही भूसा मशीन धू धू कर जलने लगा। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी। दो घण्टे बाद बिना पानी लोड गाडी मौके पर पहुंची। तब तक ग्रामीण आग को बुझा चुके थे।

जद्दुपुर के मौजा तरवा मे गेहू के खेत मे सुबह सात बजे से भूसा बनाने वाली मशीन से भूसा बनाया जा रहा था। सुगहा निवासी सुदर्शन यादव के खेत में भूसा बनाते समय दिन मे 12 बजे चिंगारी से खेत मे आग पकड लिया। देखते ही देखते बगल मे जद्दुपुर निवासी बालिकरन भारती का 5 बीघा, देवेन्द्र यादव का एक बीघा, रामदरश, रामहर्ष रामजनम, दुर्गेश, छन्नेलाल, सुरेन्द्र, जयगोविन्द, पंकज, रोहित सहित अनेक किसानो के खेत मे खडी गेंहू की फसल व डंठल जलकर राख हो गई।

बांसगांव के संवाद के अनुसार विकास खण्ड बांसगांव के ग्राम पंचायत लाहीदाडी मे रविवार को दोपहर दो बजे के आसपास विद्युत ट्रांसफार्मर से हुई शार्ट सर्किट से लगी आग मे चालीस बीघा गेहूं जल कर राख हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग से किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है समय रहते ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया आग से रमेश सिंह,दीपू सिंह सुग्रीव सिंह,पनन सहित अन्य किसानों के फसलों को आग से नुकसान पहुंचा है।

सिकरीगंज संवाद के अनुसार क्षेत्र में रविवार को आग लगने से 30 बीघा गेहूं की फसल और 30 बीघा डंठल जल गई। काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई लेंकिन उसका भी पानी कम पड़ गया और आग की लपटों के आगे फसलों पर आफत बनकर टूट पड़ा । सिकरीगंज क्षेत्र के नेवरा गांव के समीप लगे जर्जर तार से निकली चिंगारी ने आफत बन कर टूट पड़ा किसानों के फसलों पर शार्ट-सर्किट की चिंगारी से खेतों में आग लगने से 30 बीघा गेहूं की फसल नेवरा निवासी किसान राम अवतार ओझा (पप्पू) का खड़ी फसल 17 विगहा गेहूं चल कर राख हो गया।पिपरा नेम गांव के किसान परमानंद का 13 बिगहा खड़ी फसल जल गया श्री नारायण उपाध्याय का 2 बिगहा, अनिरुद्ध उपाध्याय 1 बिगहा सहित दर्जनों किसानो का खड़ी फसल तथा डंठल जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीण राहुल कुमार, संगम पाण्डेय, राजकुमार, बलजीत आदि लोगों ने बताया कि रानीपुर सबस्टेशन के जेई से बार बार कहने के बावजूद दिन में विद्युत आपूर्ति बंद नहीं करने से किसानों का फसल गई। आग की घटनाओं से करीब दर्जनों किसान चिंतित हैं।

युवक ने खेत में लगाई माचिस की तिल्ली, 5 एकड़ गेहूं जलकर खाक

गगहा‌ संवाद ।गगहा क्षेत्र के बेलकुर कौवाडील सीवान में रविवार दोपहर को एक मनबढ़ युवक ने गेहूं की फसल में आग लगा दी। इससे लगभग 5 एकड़ फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के सहयोग से 2 घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह के आदेश पर मौके पर पहुंचे लेखपाल जितेंद्र कुमार ने फसलों की क्षती का सर्वे किया।

जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर को कौवाडील गांव के मौजा ओड़ीआनपुर में कौवाड़ील गांव के ही शुभम भट्ट ने चुपके से गेहूं की फसल में आग लगा दी। आसपास मौजूद कुछ ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और पास के एक मकान में बंद कर दिया। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस पहले फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश में जुट गए। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक लगभग 5 एकड़ फसल जलकर राख हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और पकड़े गए युवक को पुलिस को सौंप दिया। किसानों के तहरीर के आधार पर आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। किसान रमाशंकर गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, सोनू गुप्ता, पिंटू गुप्ता, छोटेलाल गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, सुरेश गुप्ता, मन्नू गुप्ता, राजन गुप्ता, रामानंद गुप्ता, राजू गुप्ता ने कहा की युवक की मनमानी के चलते उनके लाखों की पूंजी जलकर राख हो गई। लेखपाल जितेंद्र कुमार ने बताया कि मौके का सर्वे किया गया है। लगभग 5 एकड़ फसल नुकसान हुआ है। मुआवजे के लिए रिपोर्ट तैयार की गई है। थाना अध्यक्ष गौरव वर्मा का कहना है कि आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया एवं आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें