रामनवमी शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत
Bareily News - फरीदपुर में प्राचीन रामलीला कमेटी द्वारा रविवार को रामनवमी शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। यह शोभायात्रा एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने प्रारंभ की, जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान की झांकियों की आरती उतारी...

फरीदपुर। प्राचीन रामलीला कमेटी की ओर से रविवार को रामनवमी शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। जगह-जगह लोगों ने भगवान की झांकियों की आरती उतारकर पुष्प वर्षा की। शोभायात्रा का शुभारंभ एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने प्राचीन रामलीला कमेटी के मेला स्थल से किया। इसके बाद शोभायात्रा मोहल्ला परा से होते हुए साहूकारा, पटी गली, सब्जी मंडी से निकलकर वापस मेला स्थल पर संपन्न हुई। इस दौरान सीताराम, राधा कृष्ण, हनुमान बाबा, मां दुर्गा की झांकियां अद्भुत शोभा बिखेर रही थीं। साहूकारा चौराहे पर श्रद्धालुओं ने झांकियों की आरती उतारकर पुष्प वर्षा की। इस मौके पर मेला अध्यक्ष रमेश चंद्र शुक्ला, संरक्षक राजेश चंद्र मिश्रा, हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर गोविंद सिंह चौहान, फरीदपुर हिंदू युवा के नगर अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, रंजीत सिंह चौहान, नगर पालिका सभासद अमित प्रताप सिंह एडवोकेट, हिंदू युवा वाहिनी के नगर महामंत्री रिंकल गुप्ता एवं प्रदीप गुप्ता, नवीन गुप्ता, हिमांशु, राहुल यादव, अजय राठौर, हिंदू युवा वाहिनी नगर महामंत्री गोपाल मिश्रा, ठाकुर संजीव कुमार सिंह, डॉ. राजेंद्र मिश्रा, मनोज कुमार आर्य, रजत वर्मा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।