सांप के काटने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत
Kushinagar News - जगदीशपुर के पोखरभिण्डा निवासी 55 वर्षीय श्रीराम निषाद की सांप के काटने से मौत हो गई। रविवार सुबह टहलते समय सांप ने उनके पैर में काटा। परिवार ने उन्हें गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज ले जाने की कोशिश की,...
Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 7 April 2025 04:36 AM

जगदीशपुर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के पोखरभिण्डा निवासी 55 वर्षीय एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो गई। इस गांव के श्रीराम निषाद पुत्र फौजदार रविवार की भोर में करीब 4 बजे टहल रहे थे। तभी उनके पैर में सांप ने काट लिया। उन्होंने इसकी जानकारी परिजनों की दी, तब परिजन आनन फानन में निजी साधन से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जा रहे थे। रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।