Amid row over namaz hindu organization offer ghar wapsi to Muslims - India Hindi News गुरुग्राम: खुले में नमाज का विवाद हुआ और तेज, हिंदू संगठन बोले- घर वापसी कर लें, समस्या ही खत्म, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Amid row over namaz hindu organization offer ghar wapsi to Muslims - India Hindi News

गुरुग्राम: खुले में नमाज का विवाद हुआ और तेज, हिंदू संगठन बोले- घर वापसी कर लें, समस्या ही खत्म

शहर में खुले में नमाज को लेकर चल रहे मुद्दे के जवाब में हिंदू संगठनों ने 'घर वापसी' का फार्मूला अपनाया है। खुले में नमाज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रही संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति ने...

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्रामMon, 20 Dec 2021 09:40 AM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम: खुले में नमाज का विवाद हुआ और तेज, हिंदू संगठन बोले- घर वापसी कर लें, समस्या ही खत्म

शहर में खुले में नमाज को लेकर चल रहे मुद्दे के जवाब में हिंदू संगठनों ने 'घर वापसी' का फार्मूला अपनाया है। खुले में नमाज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रही संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति ने मुस्लिमों को हिंदू धर्म अपनाने की पेशकश की है। संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के अध्यक्ष महावीर भारद्वाज ने कहा, 'यहां अधिकांश गैर-प्रवासी मुसलमानों के हिंदू पूर्वज थे और उनका धर्म परिवर्तन किया गया था। हम उन्हें 'घर वापसी' की पेशकश करते हैं।'

उन्होंने कहा, 'यदि कोई स्वेच्छा से अपने पूर्वजों के धर्म में लौटने को तैयार है तो हम उनकी सहायता और स्वागत करेंगे। यदि बहुत से लोग रुचि रखते हैं, तो हम एक सामूहिक 'घर वापसी' का आयोजन करेंगे और उन पर 'गंगाजल' छिड़केंगे। इसके साथ उनके पास प्रार्थना करने के लिए स्थानों की कोई कमी नहीं होगी क्योंकि वे मंदिरों में प्रार्थना कर सकते हैं।'

घर वापसी की टिप्पणी से भड़के लोग, जताया ऐतराज

द ट्रिब्यून के मुताबिक समिति के इस प्रस्ताव से अन्य समुदाय के लोगों में उबाल है। उन्होंने शहर में सांप्रदायिक तनाव से पहले तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। नूह विधायक आफताब अहमद ने कहा, "आप और क्या उम्मीद करते हैं जब सीएम खुद इस तरह के व्यवहार का समर्थन करते हैं? उनकी असहिष्णु टिप्पणी ने स्थिति को भड़का दिया है।'

नूह के विधायक बोले- वक्फ की संपत्तियों पर है कब्जा

अहमद ने कहा, 'अब उनकी तरफ से एक सौहार्दपूर्ण समाधान प्रदान करने की बारी है जिसके बारे में उन्होंने बात की थी। नमाज के लिए सार्वजनिक स्थानों का उपयोग किया जाता है क्योंकि हमारे पास शहर में पर्याप्त मस्जिदें नहीं हैं।' गौरतलब है कि गुरुग्राम में 13 मस्जिदें हैं जिनमें 5,000 लोग नमाज पढ़ सकते हैं। हालांकि वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियां हैं, लेकिन अधिकांश पर कब्जा कर लिया गया है और मुकदमेबाजी चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।