फुटपाथ पर भी चलना नहीं रहा सेफ, 5 महिलाओं को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, एक की मौत; VIDEO
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर चल रही पांच महिलाओं को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है।

देश में सड़क दुर्घटनाएं एक आम बात हो गई हैं। हर दिन कहीं न कहीं सैकड़ों दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन और चालक की लापरवाही जैसे कई कारणों से निर्दोष लोगों की जान जा रही है। हाल ही में एक रोंगटे खड़े कर देने वाले हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि फुटपाथ पर चल रही पांच महिलाओं को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। घटना में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गईं। हादसा कर्नाटक के मैंगलोर के लेडी हिल में हुआ।
आमतौर पर हम तेज गति से जा रही कारों के डिवाइडर या अन्य वाहनों से टकराने की घटनाएं देखते हैं, लेकिन यह घटना फुटपाथ पर हुई है। ऐसे में इस तरह की घटना को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि फुटपाथ पर भी चलना खतरे से खाली नहीं है। मैंगलोर के लेडी हिल में फुटपाथ पर चल रही पांच महिलाओं को पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ी बिना रुके वहां से फौरन चली गई। इस घटना में रूपश्री (23) नामक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि स्वाति (26), हितानवी (16), कार्तिका (16) और यथिका (12) घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
इस घटना में ड्राइवर की लापरवाही ही हादसे का कारण है। बताया जाता है कि हादसे के बाद कार चालक ने थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। दुर्घटना के संबंध में पांडेश्वर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कार चालक की पहचान कमलेश बलदेव के रूप में की है। इस घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि दो महिलाएं और तीन लड़कियां फुटपाथ पर चल रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।
दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सिटीजन मूवमेंट ईस्ट बेंगलुरु ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया था। इस दुर्घटना का वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं और उनका मानना है कि अब फुटपाथ भी चलना सुरक्षित नहीं रहा। एक यूजर ने लिखा, "अगर वाहन चालक सावधानी से वाहन चलाएं तो ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।" दूसरे ने लिखा, "पब्लिक रोड पर स्पीड लिमिट बनाए रखी जानी चाहिए।" अन्य यूजर ने लिखा, "सड़क खाली थी फिर भी कार फुटपाथ पर कैसे आ गई, ये हादसा नहीं, मर्डर है।"
यहां देखें वीडियो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।