ईशनिंदा के आरोप में काट दिया था प्रोफेसर का हाथ, 13 साल बाद केरल में पकड़ा गया सवाद
आंतरिक परीक्षा के प्रश्नपत्र में कथित तौर पर पैगंबर के नाम का ईशनिंदा तरीके से इस्तेमाल करने के लिए उन पर हमला किया गया था। बाद में प्रोफेसर को कॉलेज से निलंबित कर दिया गया।

केरल में ईशनिंदा के आरोप में पीएफआई सदस्यों द्वारा एक प्रोफेसर का हाथ (हथोली) काट दिए जाने के तेरह साल बाद, इस मामले का पहला आरोपी पकड़ा गया है। आरोपी फिलहाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में है। एक अधिकारी ने इसकी पुष्टी की है। एनआईए के एक अधिकारी ने कहा, "इस मामले में पहला आरोपी सवाद, जो 13 साल से फरार था, उसको मंगलवार देर रात कन्नूर से गिरफ्तार किया गया।
वह एनआईए कोच्चि इकाई की हिरासत में है।" उसे आज कोच्चि की एक अदालत में पेश किए जाने की संभावना है। स्थानीय पुलिस, क्राइम ब्रांच और एनआईए सहित जांचकर्ता, 4 जुलाई, 2010 की घटना के बाद एक दशक से अधिक समय से सावद की तलाश कर रहे थे। आरोप है कि उसने प्रोफेसर टीजे जोसेफ की हथेली चाकू से काट दी थी, जब वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ चर्च से घर लौट रहे थे।
आंतरिक परीक्षा के प्रश्नपत्र में कथित तौर पर पैगंबर के नाम का ईशनिंदा तरीके से इस्तेमाल करने के लिए उन पर हमला किया गया था। बाद में प्रोफेसर को कॉलेज से निलंबित कर दिया गया। जांचकर्ताओं का कहना है कि यह सवाद ही था जिसने प्रोफेसर पर शारीरिक हमला किया और उनका हाथ काट दिया।
घटना के बाद, उसके बेंगलुरु भाग जाने और वहां से भारत और मध्य पूर्व के विभिन्न हिस्सों में भाग जाने की सूचना मिली थी। पिछले साल जुलाई में कोच्चि की एक एनआईए अदालत ने मामले के दूसरे चरण की सुनवाई में छह दोषियों में से तीन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। मुकदमे के पहले चरण में, 31 में से 13 व्यक्तियों को दोषी ठहराया गया, जिनमें से 10 को आठ साल की जेल की सजा और तीन को दो साल की कठोर कारावास की सजा मिली।
इडुक्की जिले के थोडुपुझा में न्यूमैन कॉलेज के प्रोफेसर जोसेफ का दाहिना हाथ 4 जुलाई 2010 को कथित पीएफआई कार्यकर्ताओं ने काट दिया था। हमलावर सात लोगों के एक समूह में आए और उन्होंने प्रोफेसर को वाहन से बाहर खींच लिया, उनके साथ मारपीट की और फिर मुख्य आरोपी सावद ने उनका दाहिना हाथ काट दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।