हथियार डाल दो तो हमास नेताओं को गाजा छोड़ने देंगे, बेंजामिन नेतन्याहू की दो टूक; टॉप-5 न्यूज
- इजरायल ने चेतावनी दी है कि जब तक हमास 59 बंधकों को रिहा नहीं करता वह युद्ध नहीं रोकेगा। इसके अलावा, इजरायल हमास से सत्ता छोड़ने, अपने हथियार डालने और उसके नेताओं के निर्वासन की मांग कर रहा है।

टीवी के राम और भाजपा सांसद अरुण गोविल रविवार को मेरठ जेल पहुंचे। यहां उन्होंने घर-घर रामायण अभियान के तहत पुलिस अधिकारी और कैदियों को रामायण का वितरण किया। अरुण गोविल ने जेल में बंद सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुस्कान और साहिल को भी रामायण दी। वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध को लेकर रविवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमास पर इजरायल का बढ़ता सैन्य दबाव काफी प्रभावी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि फिलिस्तीनी समूह को अपने हथियार डाल देने चाहिए। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए रविवार की टॉप-5 न्यूज...
मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल में 6 महीने के लिए AFSPA बढ़ाया; गृह मंत्रालय का फैसला
केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर के 2 राज्यों मणिपुर और नागालैंड में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफस्पा) को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है। मौजूदा हालात को देखते हुए अरुणाचल प्रदेश को लेकर भी यह फैसला लिया गया है। गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, केंद्र सरकार ने मणिपुर राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। पढ़ें पूरी खबर...
कहां है नोएडा की वह कोठी जिसमें चल रहा था न्यूड वीडियो का इतना बड़ा धंधा!
नोएडा में पोर्न वीडियो के एक बड़े धंधे का खुलासा हुआ है। दिल्ली से सटे यूपी के इस शहर में एक पॉश रिहायशी इलाके में पिछले पांच साल से गुपचुप यह सब चल रहा था। यह कोठी सेक्टर नोएडा के सेक्टर 105 में है। सी ब्लॉक में मौजूद यह कोठी दिल्ली के एक डॉक्टर की है। आरोपी उज्ज्वल किशोर और नीलू श्रीवास्तव ने कोठी को किराये पर लिया था। पढ़ें पूरी खबर...
अरुण गोविल ने जेल में साहिल और मुस्कान को दी रामायण, बताया कैसा रहा उनका रिएक्शन
टीवी के राम और भाजपा सांसद अरुण गोविल रविवार को मेरठ जेल पहुंचे। यहां उन्होंने घर-घर रामायण अभियान के तहत पुलिस अधिकारी और कैदियों को रामायण का वितरण किया। अरुण गोविल ने जेल में बंद सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुस्कान और साहिल को भी रामायण दी। उन्होंने बताया कि दोनों ने आदरपूर्वक रामायण ली। पढ़ें पूरी खबर...
नीतीश आवास पर 45 मिनट रुके अमित शाह, एनडीए की अहम बैठक में क्या हुआ तय?
बिहार चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक अणे मार्ग में एनडीए नेताओं की बैठक खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में हुई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और एनडीए के डेढ़ दर्जन प्रमुख नेता शामिल हुए। लगभग पौन घंटे तक चली इस बैठक में तय हुआ, कि एनडीए मिलकर चुनावी मैदान में जाएगा। एनडीए मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ेगा। पढ़ें पूरी खबर...
हथियार डाल दो तो हमास नेताओं को गाजा छोड़ने देंगे, बेंजामिन नेतन्याहू की दो टूक
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध को लेकर रविवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमास पर इजरायल का बढ़ता सैन्य दबाव काफी प्रभावी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि फिलिस्तीनी समूह को अपने हथियार डाल देने चाहिए। नेतन्याहू ने कैबिनेट मीटिंग में कहा, 'हम गोलीबारी के बीच बातचीत कर रहे हैं। यह देख सकते हैं कि हमास की मांगों में दरारें पैदा हो रही हैं।' पढ़ें पूरी खबर…