विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं
Bareily News - गहवरा गांव में सांसद, विधायक और महापौर ने ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। सांसद ने कहा कि मोदी-योगी सरकार में विकास के लिए धन की कमी नहीं है। विधायक ने मीरगंज में सड़कों के...

सांसद, विधायक एवं महापौर ने गहवरा गांव में ग्राम पंचायत द्वारा कराए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। सांसद-विधायक ने कहा कि मोदी-योगी की सरकार में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। गहवरा गांव में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में सांसद छत्रपाल सिंह, विधायक डॉ. डीसी वर्मा, महापौर उमेश गौतम एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने गोशाला, सीएससी, अन्नपूर्णां दुकान, सामुदायिक स्थल, सामुदायिक शौचालय, आरआरसी, पुलिया एवं सीसी रोड का लोकार्पण किया। सांसद ने कहा कि मोदी-योगी की सरकार में लोग प्रस्ताव दें, उन पर भी काम कराया जायेगा। गहवरा से प्रेरणा लेकर दूसरे प्रधान भी गांवों का विकास कराएं।
विधायक ने कहा कि मीरगंज में प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण हो गया है। सभी सड़कों पर लेपन कार्य हो गया। गांवों में जर्जर तारों के स्थान पर बंच केबल पड़ चुकी हैं। शीघ्र ही ग्राम न्यायालय, फायर बिग्रेड एवं आइटीआई की बिल्डिंग को धनराशि सरकार जारी करेगी। माहापौर ने कहा कि बरेली महानगर में विकास को सरकार ने पैसों की कमी नहीं होने दी। सांसद ने शाम को हुरहुरी में रामलीला मेला का उद्घाटन किया। कवि देवेंद्र शर्मा के संचालन में हुए कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण,पवन शर्मा, पूरन लाल लोधी, सर्वेश कुमार, निरंजन यदुवंशी, नरेंद्र शर्मा, संतोष कुमारी, संजीव शर्मा, बुद्धसेन वाल्मीकि, ओमकार गंगवार, रामौतार आर्य, केपी मौर्य आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।