Daylight Robbery on Amla-Shahabad Road Woman Injured as Thieves Snatch Earrings दिनदहाड़े महिला के कुंडल नोंचकर भागे लुटेरे, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsDaylight Robbery on Amla-Shahabad Road Woman Injured as Thieves Snatch Earrings

दिनदहाड़े महिला के कुंडल नोंचकर भागे लुटेरे

Bareily News - आंवला-शाहबाद मार्ग पर एक महिला के कुंडल नोंचकर लुटेरे फरार हो गए। महिला बाइक से गिरकर घायल हो गई। पति ने लुटेरों का पीछा किया, लेकिन लुटेरे तमंचा दिखाकर भाग गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 19 May 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
दिनदहाड़े महिला के कुंडल नोंचकर भागे लुटेरे

आंवला-शाहबाद मार्ग पर दिनदहाड़े बाइक पर जा रही महिला के कुंडल नोंचकर बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए। महिला बाइक से गिरकर घायल हो गई। पति ने लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन लुटेरे तमंचा से धमकाते हुए फरार हो गए। घटना की तहरीर दी गई है। संभल ज़िले के थाना कैलादेवी के गांव बागड़पुर के पवन कुमार अपनी पत्नी सर्वेश देवी को लेकर बाइक से थाना सिरौली के गांव धनौरा गौरी में जा रहे थे। पवन ने बताया कि जैसे ही वह बाइक से टांडा से आगे बढ़े, तभी एक लकड़ी की टाल के पास पीछे से बिना नंबर की बाइक से आए दो लुटेरों ने चलती बाइक पर झपट्टा मारकर महिला के एक कान से सोने का कुंडल नोंच लिया।

इस दौरान महिला बाइक से गिरकर घायल हो गई। पति ने बाइक से लुटेरों का पीछा किया तो लुटेरे तमंचा दिखाकर धमकाते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची सिरौली पुलिस ने चोरों की तलाश की, लेकिन तब तक चोर दूर निकल गये। पति ने सिरौली पुलिस को घटना की तहरीर दी है। थानाध्यक्ष सिरौली रामरतन सिंह ने बताया कि दंपति की शिक़ायत पर पुलिस जांच करने गई थी, घटनास्थल शाहबाद थानाक्षेत्र का है। शाहबाद पुलिस को बता दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।