Husband Arrested for Brutally Beating Wife and Hanging Her from Roof पत्नी को छत से लटकाने वाले को जेल, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsHusband Arrested for Brutally Beating Wife and Hanging Her from Roof

पत्नी को छत से लटकाने वाले को जेल

Bareily News - नगर के मोहल्ला लठैता में पति ने पत्नी डॉली को शराब के नशे में पीटकर छत से उल्टा लटका दिया। पड़ोसियों ने उसे बचाया। पति नितिन कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। घटना का वीडियो सोशल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 19 May 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी को छत से लटकाने वाले को जेल

नगर के मोहल्ला लठैता में पत्नी को पीटकर छत से उल्टा लटकाकर फेंकने के मामले में आरोपी पति को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। पति के खिलाफ जानलेवा हमला सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। डॉली की 12 साल पहले नितिन कुमार सिंह से शादी हुई थी। वह ड्राइविंग का काम करता है। उसके दो बेटे और एक बेटी है। आरोप है कि वह अक्सर शराब के नशे में डॉली को पीटता है। 14 मई की रात नितिन का मोहल्ले के कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद उसने झगड़े का गुस्सा उतारते हुए डॉली को बुरी तरह से डंडे से पीटा और खींचकर छत पर ले गया।

जहां उसने छत से डॉली को उल्टा लटका दिया। शोर शराबा सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह उसे बचाया। छत से गिरने के डर से डॉली बेहोश पड़ी रही। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी नितिन कुमार सिंह को जेल भेज दिया तथा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।