Joint Police Raid on Spa Center and Hookah Bar in Varanasi 10 Arrested स्पा सेंटर में छापा, छह युवतियों समेत 10 पकड़े गए , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsJoint Police Raid on Spa Center and Hookah Bar in Varanasi 10 Arrested

स्पा सेंटर में छापा, छह युवतियों समेत 10 पकड़े गए

Varanasi News - वाराणसी में भोजूबीर के एक स्पा सेंटर और हुक्काबार पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान 6 युवतियां और 4 युवक पकड़े गए। पुलिस ने स्पा से मादक पदार्थ, हुक्का और आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की हैं। संचालक और...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 19 May 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
स्पा सेंटर में छापा, छह युवतियों समेत 10 पकड़े गए

वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। भोजूबीर में लबे रोड तीसरी मंजिल पर संचालित स्पा सेंटर और हुक्काबार में रविवार रात कैंट तथा शिवपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। स्पा सेंटर से छह युवतियां और चार युवक पकड़े गये। शिवपुर थाने पर पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। स्पा सेंटर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ, हुक्का, आपत्तिजनक सामग्रियां मिली हैं। भोजूबीर से तहसील जाने वाले मार्ग पर दाई ओर तीन मंजिला भवन है। निचले तल पर फुटवियर कंपनी का शोरूम है। दूसरा तल खाली है। तीसरे तल पर बड़े हाल में हुक्काबार संचालित था। हॉल से सटे पांच केबिन थे, जिसमें बाकायदे बेड लगे थे।

इनमें स्पा सर्विस थी। स्पा की आड़ में अनैतिक देह व्यापार की आशंका है। रात करीब 8 बजे एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कादयान, एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह शिवपुर और कैंट पुलिस के साथ अचानक पहुंचे तो अफरातफरी की स्थिति बन गई। स्पा सेंटर से युवक भागने की कोशिश करने लगे लेकिन मुख्य गेट पर तथा नीचे सड़क पर बड़ी संख्या में फोर्स होने से कामयाब नहीं हुए। पुलिस ने बरेका निवासी स्पा सेंटर संचालक और दो कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।