One Nation One Election Conference in Mirzapur Highlights Public Demand जनता से उठनी चाहिए एक राष्ट्र-एक चुनाव की मांग, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsOne Nation One Election Conference in Mirzapur Highlights Public Demand

जनता से उठनी चाहिए एक राष्ट्र-एक चुनाव की मांग

Bareily News - मिर्जापुर में एक राष्ट्र-एक चुनाव पर जनसम्मेलन हुआ, जिसमें सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि यह मांग नेताओं की नहीं, बल्कि जनता की होनी चाहिए। विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 19 May 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
जनता से उठनी चाहिए एक राष्ट्र-एक चुनाव की मांग

मिर्जापुर में एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर जनसम्मेलन हुआ। सांसद ने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव की मांग नेताओं द्वारा नहीं देश की जनता की ओर से उठनी चाहिए। सम्मेलन में आए सांसद छत्रपाल गंगवार, विधायक डॉ. डीसी वर्मा, जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा एवं पूर्व जिलाध्यक्ष पवन शर्मा का आयोजक छोटे लाल गंगवार ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतेन्द्र यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुदेश पाल सिंह, शिवम शर्मा, ब्लॉक प्रमुख कृष्ण गोपाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष अनरोध सिंह, पूर्व चेयरमैन कृष्ण पाल मौर्य, भक्ति सिंह का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। सांसद ने कहा कि लोकसभा के एक चुनाव में सरकार का अधिक खर्च होता है।

जिससे विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है। विधायक ने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव हो जाए तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। मुनेन्द्र गिरि गोस्वामी के संचालन में हुए कार्यक्रम में मुंन्नू गंगवार, रामेश्वर दयाल गंगवार, जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी, सुशील शर्मा, राकेश वर्मा, केशव यादव, अशोक गंगवार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।