Hindi Newsदेश न्यूज़BJP surrounded on Ambedkar issue will unite NDA in the name of Vajpayee Big meeting at Nadda house today

आंबेडकर पर घिरी भाजपा, वाजपेयी के नाम पर NDA को करेगी एकजुट; नड्डा के घर आज बड़ी बैठक

  • बैठक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर होगी। वहां वाजपेयी की शताब्दी समारोह के बाद यह आयोजन किया जाएगा। बीजेपी नेताओं का कहना है कि वाजपेयी की जयंती पर आयोजित यह कार्यक्रम यह संदेश देगा कि पार्टी गठबंधन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखे हुए है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 08:28 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय जनता पार्टी (BJP) बुधवार को यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेताओं के साथ बैठक करने जा रही है। यह बैठक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी के बहाने की जा रही है। इसे गठबंधन के सहयोगियों को खुश रखने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। आपको बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी के लिए अपने सहयोगियों का समर्थन बनाए रखना जरूरी है।

लोकसभा में बीजेपी के पास अकेले बहुमत नहीं है। इस कारण गठबंधन का समर्थन पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। भाजपा नेताओं का कहना है कि क्योंकि NDA के पास कोई औपचारिक समन्वय समिति नहीं है, इसलिए यह बैठक महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों पर सहयोगियों को एक मंच पर लाने के लिए आयोजित की जाएगी। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब विपक्ष और सरकार के बीच गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर के बयान के कारण तनाव उत्पन्न हो गया है।

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक के दौरान बीजेपी अपने सहयोगियों से यह आग्रह करेगी कि वे विपक्ष के खिलाफ पार्टी के समर्थन में एकजुट हों। विपक्ष ने अमित शाह के खिलाफ आक्रमण तेज किया है। बीजेपी के एक नेता ने कहा, "बैठक के बाद NDA के नेता कांग्रेस के खिलाफ एक संयुक्त बयान जारी कर सकते हैं, जिसमें कांग्रेस पर अमित शाह के खिलाफ झूठा अभियान चलाने का आरोप लगाया जाएगा। योजना यह भी है कि कांग्रेस को लताड़ा जाए और यह बताया जाए कि पार्टी ने बार-बार बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान किया।"

बीजेपी का मानना है कि इस साल के लोकसभा चुनावों के दौरान विपक्ष का "संविधान खतरे में है" अभियान पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हुआ था। खासकर दलितों के बीच डर था कि संविधान उनके खिलाफ बदल सकता है। एक बीजेपी नेता ने कहा, "तब हमने इस अभियान को हलके में लिया था, लेकिन अब ऐसा नहीं करेंगे। हम चाहते हैं कि NDA इस नए अभियान का विपक्षी एकता से मिलकर मुकाबला करे।"

बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखा है ताकि यह साबित किया जा सके कि विपक्षी आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है और उसे इसके खिलाफ सहयोगियों का समर्थन चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मंगलवार को सवाल उठाया, "टीडीपी और जेडीयू इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? अगर ये पार्टियां सामाजिक न्याय की बात करती हैं तो आंबेडकर के अपमान पर चुप कैसे रह सकती हैं?"

बैठक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर होगी। वहां वाजपेयी की शताब्दी समारोह के बाद यह आयोजन किया जाएगा। बीजेपी नेताओं का कहना है कि वाजपेयी की जयंती पर आयोजित यह कार्यक्रम यह संदेश देगा कि पार्टी गठबंधन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखे हुए है। बैठक में अन्य प्रमुख मुद्दों, जैसे वक्फ संशोधन विधेयक और एक देश, एक चुनाव विधेयक पर भी चर्चा हो सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें