MP के इन जिलों में बारिश के आसार, कई जगहों के लिए यलो अलर्ट
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई स्थानों पर कई दिनों से पड़ रही उमस के बीच राज्य के दो दर्जन से अधिक स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है। इस बीच भोपाल समेत कई स्थानों पर लोग उमस से परेशान रहे।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई स्थानों पर कई दिनों से पड़ रही उमस के बीच राज्य के दो दर्जन से अधिक स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है।
प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई स्थानों पर उमस से लोग परेशान हैं। बीते चौबीस घंटों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर बादल गरजने के साथ ही तेज हवाएं चलीं। इसके साथ ही भोपाल, चंबल व रीवा संभागों में आने वाले कुछ स्थानों के अलावा इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन और ग्वालियर संभागों में अनेक स्थानों पर बारिश दर्ज की गई।
भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि मौसम के गतिविधियों के मद्देनजर प्रदेश के दो दर्जन से अधिक स्थानों पर कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। राजधानी भोपाल सहित विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगरमालवा, मंदसौर जिले में कहीं-कहीं व्रजपात के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।
इसी तरह नीचम, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा जिले में भी हल्की वर्षा के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने मौसम के मिजाज के मद्देनजर इन सभी स्थानों को यलो अलर्ट जोन में रखा है।
राज्य की राजधानी भोपाल में सुबह से ही उमस ने हलाकान रखा। शाम के समय आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहे। संभावना है कि अगले चौबीस घंटों के दौरान हल्की बारिश हो सकती है।
शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में )
भोपाल 37.6 26.7
इंदौर 35.6 25.5
ग्वालियर 40.1 29.0
जबलपुर 38.8 26.7
रीवा 35.2 28.2
सतना 38.0 29.4
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।