Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsWoman Evicted by In-Laws Over Dowry Demand in Amroha

पांच लाख नही देने पर विवाहिता को घर से निकाला

Moradabad News - क्षेत्र की एक विवाहिता, अर्चना, को उसके ससुराल वालों ने कम दहेज लाने के कारण घर से निकाल दिया। शादी के पांच साल बाद भी जब कोई बच्चा नहीं हुआ, तो ससुराल वालों ने पांच लाख रुपए की मांग की। अर्चना ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 6 April 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
पांच लाख नही देने पर विवाहिता को घर से निकाला

क्षेत्र की विवाहिता ने दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया। क्षेत्र के गांव मिलक निवासी अर्चना ने तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व अमरोहा देहात के गांव अहमदपुर निवासी मनोज सिंह के साथ हुई थी। बताया कि शादी के बाद से ही कम दहेज लाने को लेकर ससुराल वाले गाली गलौज करने लगे, शादी के पांच वर्ष बाद भी जब कोई बच्चा नहीं हुआ तब ससुराल वाले और भी आक्रामक हो गये । ससुरालवालों ने एक माह पूर्व मयके से पांच लाख रुपए लाने की बात कही जब सारी बात अपने पिता व परिजनों से कही उन्होने ससुराल आकर पति व अन्य को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने मेरे मयके वाले घर भी नही पहुंचे पति ससुर वीरसिंह सास विमला,ननद सोनी व रोमी ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने 112 नंबर पर फोन कर सूचना दी, उन्होने ने मायके वालों को बुलाया ,तब से वह अपने मायके में ही रह रही है, जब उन्होने पांच लाख नहीं देने पर ससुराल नही आने की बात कह कर मना कर दिया। पीड़िता ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें