Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsRetired Forest Officer s Pocket Picked at STH During Eye Treatment in Haldwani

एसटीएच में रिटायर्ड वन अफसर की जेब काटी

हल्द्वानी के एसटीएच में आंखों का इलाज कराने आए वन विभाग के सेवानिवृत अधिकारी की जेब काट ली गई। इस घटना की शिकायत उन्होंने पुलिस को दी है। वारदात के समय उनके पर्स में आठ हजार रुपये थे। पुलिस मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 6 April 2025 08:28 PM
share Share
Follow Us on
एसटीएच में रिटायर्ड वन अफसर की जेब काटी

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। आंखों का इलाज कराने एसटीएच पहुंचे वन विभाग के सेवानिवृत अफसर की अज्ञात शख्स ने जेब काट ली। तीन दिन पुरानी इस वारदात पर कार्रवाई को लेकर रिटायर्ड अफसर ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।

ऊंचापुल निवासी कैलाश चंद्र कपिल ने राजकीय चिकित्सा अधीक्षक और पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि वह वन विभाग में अधिकारी रहे हैं। तीन अप्रैल को वह आंखों का उपचार कराने एसटीएच गए थे। आरोप है कि आंखें दिखाने के बाद उन्होंने काउंटर पर फीस जमा की और खून जांच के लिए चले गए। इसी दौरान किसी अज्ञात ने मौका पाकर उनकी जेब काट पर्स चोरी कर दिया। पर्स में आठ हजार रुपये थे। मेडिकल चौकी प्रभारी भूपेंद्र मेहता ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें