Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRam Navami Celebrated Peacefully in Rania with Unity and Festivities

रनिया में आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया रामनवमी का त्योहार

रनिया थाना क्षेत्र में रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया। रामभक्तों ने शोभायात्रा निकाली और मुस्लिम समुदाय ने भी भाग लिया। अंजुमन इस्लामिया ने जुलूस में चना, गुड़ और शरबत...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 6 April 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
रनिया में आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया रामनवमी का त्योहार

रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र में रविवार को रामनवमी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास, शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया। थाना क्षेत्र के रनिया ब्लॉक चौक, सोदे, केनबांकी, बेलकिदुरा लोहागड़ा, बनई, ब्लंकेल, कोटांगेर सहित अन्य जगहों पर इस दौरान रामभक्तों के द्वारा नारे लगाते हुए शोभायात्रा निकली गयी। इस दौरान कोड़ाकेल गांव के महावीर मंडली द्वारा आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की गई। रनिया थाना क्षेत्र के सोदे में अंजुमन इस्लामिया की तरफ से मौलाना सर्फदुद्दीन की अगुवानी में मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने भी रामनवमी के शोभायात्रा में शामिल होकर आपसी भाईचारे का परिचय दिया। इस दौरान अंजुमन इस्लामिया की ओर से स्टॉल लगाकर जुलूस में शामिल भक्तों के लिए चना, गुड़ एवं शरबत की ब्यवथा की गई थी। इस दौरान रनिया ब्लॉक चौक में तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया के निर्देश पर जेएमएम प्रखंड कमेटी की ओर से 20 सूत्री अध्यक्ष देवनाथ मगहईया के नेतृत्व में जुलूस में शामिल भक्तों के लिए चना एवं शरबत का वितरण किया गया। दूसरी ओर रनिया पुलिस के द्वारा सुरक्षा ब्यवथा एवं शांतिपूर्ण तरीक़े से रामनवमी का त्योहार सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के ब्यापक प्रबंध किए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें