Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsCelebration of Ram Navami Grand Procession and Community Unity in Simdega

श्रीरामनवमी के अवसर पर निकली भव्य शोभायात्रा

सिमडेगा में रामनवमी के पर्व पर भक्ति और उत्साह का माहौल था। शोभायात्रा में राम जी की सवारी, भजन और अस्त्र-शस्त्र के करतब शामिल थे। विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी का सम्मान किया गया। पुलिस प्रशासन ने विधि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 6 April 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
श्रीरामनवमी के अवसर पर निकली भव्य शोभायात्रा

सिमडेगा, प्रतिनिधि। मर्यादा पुरूषोत्‍तम भगवान राम के जन्‍मोत्‍सव का पर्व रामनवमी को लेकर जिले में भक्ति और उत्साह का वातावरण बना रहा। रविवार को राम जी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी-न्यारी, ..लहर लहर लहराए रे झंडा बंजरग बली का.,राज तिलक की करो तैयारी आ रहे है भगवाधारी जैसे भजनों पर झूमते-थिरकते और अस्त्र-शस्त्र संचालन के करतब दिखाते अखाड़ों के प्रतिभागियों ने श्रीरामनवमी की शोभायात्रा में अद्भुत समां बांधा। भव्य शोभायात्रा में शामिल लोगों के द्वारा जय श्रीराम और जय बजरंग बली के नारों से वातावरण राममय हो गया था। शहर के महावीर चौक से निकलकर शोभायात्रा मुख्‍य मार्ग से होते हुए भट्टीटोली, रामनगर, सामटोली और प्रिंस चौक तक गई। सामटोली और प्रिंस चौक का परिभ्रमण कर वापस महावीर चौक में शोभायात्रा का समापन हुआ। रास्ते में जगह-जगह स्टॉल लगाकर लोगों के लिए गुड़, चना शरबत आदि की व्यवस्था की गई। इधर श्रीरामनवमी के अवसर पर लोगों ने विधि-विधानपूर्वक पूजा-अनुष्ठान कर घरों, देवालयों और प्रतिष्ठानों में महावीरी झंडा लगाया। रामनवमी शोभायात्रा में कोलेबिरा विधायक नमन विक्‍सल कोंगाड़ी मुख्‍य रुप से उपस्थित थे। विधायक का कमेटी द्वारा पगड़ी पहना कर एवं तलवार भेंट कर सम्‍मानित किया। मौके पर रावेल लकड़ा, शिशिर मिंज, रणधीर रंजन, केके रोहिल्‍ला सहित कई लोग उपस्थित थे।

रामनवमी शोभायात्रा को लेकर मुस्‍तैद रही पुलिस

इधर रामनवमी शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्‍तैद रही। शहर के विभिन्‍न चौक चौराहों में पुलिस जवान मुस्‍तैद दिखे। रामनवमी को लेकर सीआरपीएफ, जैप, जिला पुलिस बल और होमगार्ड जवानों को तैनात किया गया था। विधि व्‍यवस्‍था को लेकर एसडीओ प्रकाश रंजन ज्ञानी, डीटीओ संजय बाखला, नियोजन पदाधिकारी आशा मक्सिमा लकड़ा, डीएसपी रणवीर सिंह, एसडीपीओ बैजु उरांव, सीओ मो इम्तियाज अहमद, टाउन थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान सहित कई अधिकारी और दंडाधिकारी मुस्‍तैद रहे।

सेंट्रल अंजुमन ने किया शोभायात्रा का स्‍वागत

शोभायात्रा के भट्ठीटोली पहुंचने पर सेंट्रल अंजुमन के सदस्‍यों को शोभायात्रा का जोरदार स्‍वागत कर हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल पेश किया। स्‍वागत करने वालों में सेंट्रल अंजुमन के सदर मो ग्‍यास, हाजी जावेद, समी आलम सहित कई पदधारी व सदस्‍य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें