इटकी में जय श्रीराम के जयकारे के साथ निकाली शोभायात्रा
इटकी में रामनवमी पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा में रामभक्तों ने ढोल तासा की धुन पर चलकर भाईचारे का प्रदर्शन किया। मुस्लिम समुदाय ने...

इटकी, प्रतिनिधि। इटकी में रामनवमी पर शोभायात्रा निकाली गई। जिसकी अगुवाई केन्द्रीय महावीर मंडल और मुस्लिम समुदाय के नौजवान कमेटी के लोग कर रहे थे। शोभायात्रा में भाईचारगी का अद्भुत संगम देखने को मिला। एक तरफ हजारों रामभक्त ढोल तासा की धुन पर आगे बढ़ रहे थे। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोग जगह-जगह शिविर लगाकर रामभक्तों को फूलों की माला पहनाकर स्वागत कर रहे थे तो कहीं पानी शर्बत और चना बाट रहे थे। इटकी महावीर चौक स्थित राम भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था। शाम चार बजे हजारों रामभक्तों ने सैकड़ों महावीरी झंडा, तासा, ढोल नगाड़ा, डीजे और अस्त्र-शस्त्र लेकर महावी चौक से शोभायात्रा शुरू की। शोभायात्रा बाजार परिसर, गुलजार रोड होते तपोवन मौसीबाड़ी स्थल पहुंची। जहां अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की गई। अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले अखाड़ा के लोगों को महावीर झंडा और तलवार सहित अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया। शोभायात्रा में विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए सीओ मो अनीश, थाना प्रभारी मनीष कुमार, महावीर मंडल अध्यक्ष कृष्णाराम तिवारी, नौजवान कमेटी के विक्की खान, ऑल इंडिया मुस्लिम अधिकार मंच अध्यक्ष अफसर इमाम, उपाध्यक्ष मुर्तेजा आलम, केन्द्रीय सरना समिति संरक्षक भोला उरांव, मोहर्रम कमेटी के कलीम अंसारी, उपप्रमुख परवेज राजा, कमेश वर्म्मण, जन्मेजय गोप, अंजुम जमाल, गौतम कान्दू, अमीन अंसारी, पम्मू इकबाल, प्रकाश महतो, बबलू हासमी, आजाद कुरैशी, इकबाल अंसारी, सहित हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे। इधर खंभा महादानी में भी शोभायात्रा निकाली गई, दर्जनों गांव के अखाड़ाधारी सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।