Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsGrand Ram Navami Float Competition in Simdega Celebrates Unity and Devotion

रामनवमी के अवसर पर निकली भव्‍य झांकी

सिमडेगा में श्रीरामनवमी के अवसर पर महावीर चौक में झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न अखाड़ों ने धार्मिक प्रसंगों पर झांकियां प्रस्तुत की। उपस्थित अतिथियों ने सभी को त्योहार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 6 April 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
रामनवमी के अवसर पर निकली भव्‍य झांकी

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। श्रीरामनवमी के अवसर पर शनिवार की रात्रि महावीर चौक में आयोजित झांकी प्रतियोगिता में जय श्रीराम और जय बजरंग बली के नारे गूंजायमान रहे। श्रीरामनवमी प्रबंधन समिति की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में अखाड़ों के सदस्यों ने विभिन्न धार्मिक प्रसंगो पर झांकी प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से एसडीपीओ बैजु उरांव, सीओ मो इम्तियाज अहमद, थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे। अतिथियों ने सभी लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील करते हुए सभी को राम नवमी और चैत्र नवरात्रि की शुभकामना दी। मौके पर बजरंगी संघ हरिपुर, महावीर चौक, नीचे बाजार, रामजानकी मंदिर, डेली मार्केट अखाड़ा के द्वारा झांकी निकाली गई। देर रात्रि ट्रको में सजाकर झांकी महावीर चौक पहुंची थी। जहां लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी थी। हर कोई झांकी की झलक को अपने मोबाइल में कैद करते हुए दिखाई दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें