एसआरएन अस्पताल : हर घंटे 300 लीटर शुद्ध पेयजल हो रहा बर्बाद
Prayagraj News - तापमान बढ़ने के कारण एसआरएन अस्पताल में पानी की मांग बढ़ गई है। अस्पताल में तीन आरओ वाटर कूलर लगाए गए हैं, लेकिन एक टोंटी टूटने से प्रतिदिन 7200 लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इससे अन्य टोटियों की पानी...
तापमान लगातार बढ़ रहा है। इस मौसम में लोगों का सबसे बड़ा सहारा है पानी। इसलिए एसआरएन अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों की सुविधा के लिए तीन स्थानों पर आरओ वाटर कूलर लगाए गए हैं। इसमें पुलिस चौकी के बगल लगे आरओ वाटर कूलर की एक साथ आठ टोटियों से शुद्ध शीतल पेयजल लेने की सुविधा है। नीचे की एक मेन टोंटी टूट जाने के कारण उसमें से दो दिन से लगातार पानी बह रहा है। इससे औसतन एक घंटे में 300 लीटर शुद्ध पेयजल बर्बाद हो रहा है। यानी एक दिन में 7200 लीटर पानी बह रहा है। बाजार में एक लीटर पानी 20 रुपये में मिलता है। प्रेशर के साथ बह रहे पानी के कारण बाकी की पांच टोटियों की पानी सप्लाई रुक गई है। अस्पताल में एक माह पहले आरओ वाटर कूलर लगाए गए थे। इसमें पुरानी बिल्डिंग के सामने वाले वाटर कूलर की आठ में चार टोटियां टूट गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।