भीड़ से दूर घूमने का बना रहे हैं प्लान? लॉन्ग वीकेंड के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के पास ये ऑफबीट जगह
- लॉन्ग वीकेंड पर भीड़ से दूर घूमने-फिरने का प्लान बना रहे हैं तो ऑफबीट जगहों पर जा सकते हैं। यहां हम दिल्ली के पास ऑफबीट जगहों के बारे में बता रहे हैं। जानिए-

अप्रैल महीने का दूसरा लॉन्ग वीकेंड आने वाला है। इस दौरान ज्यादातर लोग घूमने फिरने की प्लानिंग करते हैं। अगर आप लॉन्ग वीकेंड पर किसी भीड़ से दूर शांति में कुछ पल बिताना चाहते हैं तो ऑफबीट जगहों पर जाने की प्लानिंग करें। भारत में कई ऑफबीट प्लेसिस हैं जहां पर आप सुकून के पल बिता सकते हैं। यहां हम दिल्ली के पास मौजूद ऑफबीट जगहों के बारे में बता रहे हैं, जानिए-
1) लैंसडाउन, उत्तराखंड
लैंसडाउन दिल्ली से सिर्फ 250 किलोमीटर की दूरी पर है और ये दिल्ली के नजदीक सबसे आसान हिल गेटअवे में से एक है। प्राकृतिक सुंदरता और शांति का मजा लेने के लिए ये जगह बेस्ट है। इस जगह पर बहुत साफ हवा है और भीड़भाड़ कम है। देवदार के जंगलों में फोटोग्रेफी भी कर सकते हैं।
2) नाहन, हिमाचल प्रदेश
नाहन दिल्ली से लगभग 250 किलोमीटर की दूरी पर है। इस जगह का साफ वातावरण मन खुश कर सकता है। पूरे साल यहां का मौसम भी सुहावना रहता है। इस शहर की शांति और साफ हवा ही आपको खुश कर देगी। पहाड़ों में सुकून भरे पल बिताने के लिए ये जगह अच्छी है।
3) चकराता, उत्तराखंड
चकराता सबसे अलग और खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। पर्यटकों की भीड़ से बचकर किसी शांत जगह पर जाना है तो इस प्लेस को चुनें। चकराता घने देवदार के जंगलों और हरे-भरे घास के मैदानों से घिरा हुआ है। ये दिल्ली से लगभग 300 किलोमीटर दूर है।
4) शोघी, हिमाचल प्रदेश
शिमला से सिर्फ़ 13 किलोमीटर दूर एक छोटा सा हिल स्टेशन शोघी प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है। इस छोटे शहर में कई आकर्षक पुराने मंदिर हैं। पूरे साल शानदार मौसम आपको खुश कर सकता है। ये जगह दिल्ली से 342 किमी दूर है।
5) पंगोट, नैनीताल
नैनीताल से सिर्फ़ 15 किलोमीटर दूर उत्तराखंड के नैनीताल जिले की कोसियाकुटोली तहसील में स्थित पंगोट एक छोटा और खूबसूरत गांव है। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ये अच्छी जगह है। दिल्ली से इस जगह की दूरी 291 किमी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।