Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsReview Meeting on MGNREGA and Housing Schemes in Gandey Block

मानव दिवस की संख्या बढ़ाने का बीडीओ ने दिया निर्देश

गांडेय प्रखंड में बीडीओ निशार अंजुम की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा एक्ट, 15वीं वित्त और आवास योजना की समीक्षा की गई। बीडीओ ने पंचायत सेवकों को मानव दिवस बढ़ाने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 16 April 2025 06:15 AM
share Share
Follow Us on
मानव दिवस की संख्या बढ़ाने का बीडीओ ने दिया निर्देश

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड परिसर के सभाकक्ष में मंगलवार को गांडेय बीडीओ निशार अंजुम की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमें मनरेगा एक्ट, 15वीं वित्त, आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की क्रमवार रुप से समीक्षा की गई। बीडीओ ने बैठक में उपस्थित पंचायत सेवकों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में मनरेगा में मानव दिवस की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया। कहा कि प्रत्येक पंचायत को एक महीना में कम से कम 6 हजार मानव दिवस सृजन करना आवश्यक होगा। वित्तीय वर्ष में सभी पंचायतों में कम से कम 25 एकड़ आम बागवानी योजना का संचालन करने की बात कही। बीडीओ ने कहा कि वर्तमान समय में बारिश हो रही है। जिसके कारण मिट्टी में गीलापन है। पंचायतों में आम बागवानी योजना के तहत गड्ढा खुदाई का कार्य शुरू करें। बैठक में वीर शहीद हो पोटो खेल विकास योजना के निर्माणधीन खेल स्टेडियम का निर्माण शुरू करने, संबंधित पंचायत के जेई और पंचायत सेवक को प्रत्येक सप्ताह स्थल का निरीक्षण करके कार्य प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। बैठक में 15वीं वित्त, पीएमआवास और अबुआ आवास योजना पर भी चर्चा की गई। बैठक में बीपीओ मनोज मुर्मू, मनीषा टुडू सहित विभिन्न पंचायतों के जेई, पंचायत सेवक और रोजगार सेवक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें