एमओयू को दिया जा रहा है अंतिम रूप
झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री अशोक सिंह नयन ने बताया कि एसबीआई के खाताधारक सरकारी कर्मचारियों के लिए एक करोड़ की बीमा योजना के लिए झारखंड सरकार और एसबीआई के बीच एमओयू...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री अशोक सिंह नयन ने कहा कि एसबीआई के खाताधारक सरकारी कर्मचारी को एक करोड़ की बीमा योजना को लागू करने हेतू झारखंड सरकार एवं एसबीआई के बीच एमओयू को अंतिम रुप दिया जा रहा है। उन्होंने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने हेल्थ केयर, सेविका-सहायिका सहित सभी संविदा, अनुबंध, आउटसोर्स एवं दैनिक मजदूरों को भी स्टेट बैंक एकाउंट होल्डर बीमा योजना में शामिल करने की मांग सरकार से की है। कहा कि वैसे कर्मी जिन्हें सरकारी कर्मी का दर्जा प्राप्त है और वे सरकार द्वारा निर्देशित सभी कार्य सरकारी नियमों के अनुसार संपादित करते है, उन्हें भी बीमा योजना में शमिल करने की आवश्यकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।