Police Seize Container Loaded with 44 Cattle in Ormanjhi Arrests Suspects ओरमांझी में 44 मवेशियों से भरा कंटेनर जब्त, चालक समेत तीन गिरफ्तार, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPolice Seize Container Loaded with 44 Cattle in Ormanjhi Arrests Suspects

ओरमांझी में 44 मवेशियों से भरा कंटेनर जब्त, चालक समेत तीन गिरफ्तार

ओरमांझी पुलिस ने 44 मवेशियों से लदा एक कंटेनर बुधवार रात जब्त किया। चालक और दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया। मवेशियों को लोहरदगा से बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस अन्य तस्करों का पता लगाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 15 May 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
ओरमांझी में 44 मवेशियों से भरा कंटेनर जब्त, चालक समेत तीन गिरफ्तार

ओरमांझी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की पुलिस ने 44 मवेशियों से लदा एक कंटेनर बुधवार की रात एनएच 33 पर पुंदाग गांव के पास जब्त कर लिया। मौके से कंटेनर के चालक जचलालपुर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के फरजान, पशु तस्कर लोहरदगा के इस्लामनगर निवासी जाबिर कुरैशी, राहतनगर लोहरदगा के जैनूल अंसारी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। सभी मवेशियों को ओरमांझी के कमता गांव में रखा गया है। इससे पहले एसएसपी के निर्देश पर ओरमांझी थाना थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर पुंदाग गांव के पास छापेमारी कर मवेशियों से लदा कंटेनर जब्त किया गया।

पूछताछ में तस्करों ने बताया कि मवेशियों को लोहरदगा से लेकर बिहार जा रहे थे। पुलिस इस धंधे से जुड़े अन्य कारोबारियों का पता लगा रही है। अनिल कुमार, थाना प्रभारी ओरमांझी सूचना मिली थी कि कंटेनर में लादकर भैंस को बाहर भेजा जा रहा है। जांच के दौरान मवेशियों से भरा कंटेनर जब्त कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।