गोला में एक दूसरे से लिपटे हुए दिखे दो सांप, देखने वालों की लग गई भीड़
गोला, निज प्रतिनिधि।सांपों को देखकर लोग आमतौर पर डर जाते हैं, लेकिन गोला के पुरबडीह गढ़वाटांड़ स्थिति नर्सरी के समीप दो सांप एक-दूसरे से इस कदर लिपटे

गोला, निज प्रतिनिधि। सांपों को देखकर लोग आमतौर पर डर जाते हैं, लेकिन गोला के पुरबडीह गढ़वाटांड़ स्थिति नर्सरी के समीप दो सांप एक-दूसरे से इस कदर लिपटे हुए थे कि वहां देखने वालों की भीड़ लग गई। इस दुर्लभ व अद्भुत दृश्य को कई लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। लोगों ने बताया कि यहां पर दो सांप आपस में अठखेलियां करते हुए देखे गए। इस अदभूत नजारे को देखने के लिए आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह नज़ारा दोपहर ढाई बजे के आसपास दिखाई दिया।
स्थानीय कुछ लोग नर्सरी के पास से गुजर रहे थे। उन्होंने दो बड़े सांपों को आपस में लिपटे और विशेष अंदाज में घूमते हुए देखा। इस अनोखे दृश्य की खबर फैलते ही, आसपास के ग्रामीण और राहगीर बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। लोग इस प्राकृतिक घटना को कौतूहल और आश्चर्य से देख रहे थे। सांपों की अठखेलियां ग्रामीणों ने अपने कैमरे में कैद की। दोनों सांप झाड़ियों में अठखेलियां कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने सांपों को परेशान करने की कोशिश की, जिसे समझदार लोगों ने रोक दिया। उपस्थित वनकर्मी ने बताया कि कि सांपों की अठखेलियां एक संवेदनशील प्रक्रिया होती है। इस दौरान सांपों को शांति और सुरक्षा की आवश्यकता होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।