चाकुलिया: 21 घंटा से ब्लैक आउट है चाकुलिया, पेयजल के लिए हाहाकार
चाकुलिया प्रखंड में गुरुवार की शाम आई तेज आंधी और बारिश के कारण 33000 वोल्ट के बिजली के तार गिर गए, जिससे विद्युत आपूर्ति 21 घंटों से ठप है। ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।...

चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में विगत गुरुवार की शाम को आई तेज आंधी और बारिश के कारण मेम क्लब के पास 33000 वोल्ट के बिजली के तार गिरने के कारण पिछले 21 घंटों से प्रखंड क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण ग्रामीणों के समक्ष पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। वहीं भीषण गर्मी के कारण ग्रामीण लोग बेहाल हैं। पेयजल के लिए लोग भटक रहे हैं। बिजली विभाग द्वारा मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। बिजली विभाग के मुताबिक दोपहर बाद बिजली बहाल होने की संभावना है। समाचार लिखे जाने तक विद्युत सेवा चालू करने का कार्य विद्युत विभाग द्वारा जारी था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।