One lakh people will get 200 units of free electricity एक लाख लोगों को मिलेगी 200 यूनिट मुफ्त बिजली, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsOne lakh people will get 200 units of free electricity

एक लाख लोगों को मिलेगी 200 यूनिट मुफ्त बिजली

धनबाद, संवाददाता। जिले में एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा। ठंड के मौसम में यह आंकड़ा दो लाख पार हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 19 June 2024 02:30 AM
share Share
Follow Us on
एक लाख लोगों को मिलेगी 200 यूनिट मुफ्त बिजली

धनबाद, संवाददाता। जिले में एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा। ठंड के मौसम में यह आंकड़ा दो लाख पार हो जाएगा। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। अभी 125 यूनिट तक खपत करने वाले लोगों को मुफ्त बिजली का लाभ दिया जा रहा है। जिले में 70 हजार से अधिक उपभोक्ता योजना का लाभ ले रहे हैं, जिससे लोगों को राहत है। धनबाद एरिया बोर्ड के अधीन पांच लाख 75 हजार उपभोक्ता हैं।
ग्रामीण उपभोक्ता अधिक उठाएंगे लाभ: विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शहरी क्षेत्र से अधिक ग्रामीण उपभोक्ता योजना का लाभ अधिक उठाएंगे, क्योंकि गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के 400 यूनिट से नीचे खपत करने पर प्रत्येक यूनिट 2.26 और शहरी क्षेत्र में 4.62 रुपए भुगतान करना पड़ रहा है। वहीं 400 यूनिट से अधिक खपत करने पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 6.65 रुपए की दर से भुगतान करना पड़ रहा है। शुरुआत में 100 यूनिट खपत करने पर मुफ्त बिजली का लाभ 50 हजार उपभोक्ता ले रहे थे। मुख्यमंत्री ने 125 यूनिट होने पर 70 हजार और अब दो सौ यूनिट की घोषणा की है। कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति के बाद अगस्त से बिजली उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिलने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो बिजली उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।