PSEB Class 8th Result 2025 OUT : पंजाब बोर्ड 8वीं का रिजल्ट जारी, Direct Link, टॉपर लिस्ट
- PSEB Class 8th Result 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पीएसईबी 8वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम pseb.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

PSEB Class 8th Result 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पीएसईबी 8वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम pseb.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। पंजाब बोर्ड 8वीं परिणाम चेक करने के लिए छात्रों को रिजल्ट लॉगिन विंडो में अपना पंजीकरण नंबर रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। इस वर्ष 10471 विद्यालयों से कुल 290471 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिनमें से 282627 उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 97.30 प्रतिशत रहा है। परिणाम घोषित होने के कुछ दिनों बाद विद्यार्थी अपने स्कूलों से अपनी ऑरिजनल मार्कशीट ले सकेंगे। इस साल पीएसईबी कक्षा 8वीं की परीक्षा 19 फरवरी से शुरू हुई और 7 मार्च, 2025 तक जारी रही। पिछले साल पीएसईबी कक्षा 8वीं के परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किए गए थे।
पंजाब बोर्ड 8वीं के टॉप-3 रैंक होल्डर्स की सूची इस प्रकार है-
रैंक 1- पुनीत वर्मा, श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, चीफ खालसा दीवान, मॉडल टाउन, होशियारपुर ने- 100 फीसदी अंक
रैंक 2 - नवजोत कौर, संत मोहन दास मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल, कोट सुखिया, फरीदकोट - - 100 फीसदी अंक
(पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के नियमों के अनुसार कम उम्र के परीक्षार्थी को समान अंक प्राप्त करने पर मेरिट में उच्च स्थान दिया जाता है।)
रैंक 3- नवजोत कौर गुरु नानक पब्लिक सेकेंडरी स्कूल, चन्नन के (अड्डा नाथ दी खुई), अमृतसर - 99.83 प्रतिशत अंक
पिछले साल कक्षा 8वीं में 98.31 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की थी। कक्षा 8वीं की परीक्षा में कुल 291917 छात्र उपस्थित हुए थे। जिनमें से 286987 छात्र सफल हुए थे। 2023 में कक्षा 8वीं का पास प्रतिशत 98.01 था।
Direct Link
Punjab Board 8th Result 2025: पंजाब बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक कर सकेंगे -
1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा।
2. इसके होम पेज पर आपको 8वीं एग्जाम रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपना रोल नंबर डालकर लॉग इन करना होगा।
4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
5. रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।
पंजाब बोर्ड रिजल्ट 2025 में निम्नलिखित जानकारियों को जरूर चेक करें-
1. छात्र का नाम
2. छात्र की जन्मतिथि
3. माता-पिता का नाम
4. परीक्षा का नाम एवं बोर्ड
5. प्राप्त अंक
6. कुल अंक
7. पासिंग स्टेटस
8. स्कूल का नाम
9. छात्र का रोल नंबर
10. पासिंग डिविजन
पिछले साल किसने किया था टॉप
पंजाब बोर्ड कक्षा 8वीं का टॉपर्स के नाम
1- बठिंडा जिले के गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की हरनूरप्रीत कौर 100 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर ।
2-न्यू फ्लावर्स पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अमृतसर की गुरलीन कौर 99.67 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में दूसरे स्थान पर।
3- -सरकारी प्राथमिक विद्यालय, रतोके, संगरूर के अरमानदीप सिंह ने 99.5 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में तीसरे स्थान पर।